सऊदी अरब के बाद भारत में तबलीगी जमात पर बैन की माँग, BJP नेता ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
नई दिल्ली: सऊदी अरब द्वारा तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने के बाद भारत में इसपर प्रतिबंध लगाने की मांग तेज हो गई है। कई भाजपा नेताओं ने इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाया है।
मेरठ से भाजपा नेता एवं पश्चिमी यूपी क्षेत्र के भाजपा के उपाध्यक्ष मनोज पोशवाल ने कहा है कि अगर सऊदी अरब जैसा इस्लामिक देश तब्लीगी जमात को आतंक का प्रवेश द्वार मानता है और उस पर प्रतिबंध लगाता है। भारत को भी इस संगठन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।
भाजपा नेता पोशवाल ने यह भी कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
हालांकि उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता से पहले बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने 12 दिसंबर को तबलीगी जमात पर प्रतिबंध को लेकर कहा था कि विश्व शांति के लिए हमें आतंकवाद से संबंधित सभी संगठनों को तोड़ना होगा।
उन्होंने कहा था, “हमने आतंकवाद की रक्षा और उसे बढ़ावा देने में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत देखे हैं। इसलिए अगर कोई देश इसे खत्म करने की कोशिश करता है तो हम उसका स्वागत करेंगे।”
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सऊदी अरब ने तबलीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था। सरकार ने इसे “समाज के लिए खतरा” और “आतंकवाद के द्वारों में से एक” करार दिया था।