कुछ नया आया क्या

धारा 370 हटने के बाद कोई भी कश्मीरी हिंदू घाटी से विस्थापित नहीं हुआ: गृह मंत्रालय

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद कोई भी कश्मीरी हिन्दू घाटी से विस्थापित नहीं हुआ है। ये जानकारी संसद में केंद्र सरकार ने उपलब्ध कराई है।

बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरसन के बाद, कोई भी कश्मीरी पंडित / हिन्दू घाटी से विस्थापित नहीं हुआ है।

तथापि, हाल ही में, कश्मीर में रह रहे कुछ कश्मीरी पंडित परिवार, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं, जम्मू क्षेत्र में चले गए हैं।

मंत्रालय के मुताबिक ये परिवार सरकारी कर्मचारियों के हैं, जिनमें से कई परिवार कर्मचारियों की आवाजाही (मूवमेंट) के भाग के रूप में और शैक्षणिक संस्थानों में शीतकालीन अवकाश के चलते सर्दियों में जम्मू चले जाते हैं।

अनुच्छेद 370 के निरसन के बाद अर्थात 5 अगस्त, 2019 से 30 नवम्बर, 2021 तक, कश्मीर में मारे गए आतंकवादियों, जान गंवाने वाले आम नागरिकों और शहीद हुए सुरक्षा बलों (एसएफ) की संख्या निम्नानुसार है।

Source Rajyasabha

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button