गुजरात: फोन पर पाकिस्तान को खुफिया सूचना देता था BSF कांस्टेबल सज्जाद, ATS ने किया गिरफ्तार
गांधीनगर: गुजरात एटीएस को एक बड़ी कामयाबी मिली है जिसमें उसने पाकिस्तान को कथित रूप से संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में बीएसएफ कांस्टेबल मोहम्मद सज्जाद गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है।
गुजरात एटीएस की टीम ने भुज में इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया है जिसने बीएसएफ के इस जवान को गिरफ्तार किया है। अब इस जवान से पूछताछ के बाद और जानकारी सामने आएगी।
पाकिस्तान का किया था दौरा
गिरफ्तारी के बारे में एटीएस के डिप्टी एसपी बीएम चावड़ा ने आधिकारिक जानकारी दी है जिन्होंने आज बताया कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी का रहने वाला, मोहम्मद सज्जाद पाकिस्तान गया था और बीएसएफ में शामिल होने से पहले 46 दिनों तक वहां रहा भी।
जम्मू कश्मीर का निवासी है सज़्जाद
कच्छ की संवेदनशील सीमा पर भुज में बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत जवान सज्जाद पाकिस्तान को व्हाट्सएप पर खुफिया जानकारी दे रहा था। वह जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले का रहने वाला है।
हो सकते हैं बड़े खुलासे
जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल मोहम्मद सज्जाद सहित उसके दोस्तों और परिवार के खातों में पैसा भी जमा किया गया था। वह पाकिस्तान को गुजरात बीएसएफ की हरकत की जानकारी दे रहा था।