कांग्रेस के पूर्वज नहीं करा सके आरएसएस को बंद, तो राहुल गाँधी क्या चीज हैं- बीजेपी सांसद
"कांग्रेस ने शनिवार को जारी किये गए अपने घोषणा पत्र में कहा था कि वह सरकारी आवास में लगने वाली आरएसएस की शाखाओं को बंद करायेगी और किसी भी सरकारी कर्मचारी को आरएसएस की शाखाओं में जाने नहीं दिया जायेगा"।
नई दिल्ली :- मध्यप्रदेश के चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही अब नेताओं के बयान भी विवादस्पद होते जा रहे हैं। चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर बहुत ही तीखे हमले कर रही हैं और वहीँ फिर एक बार इन चुनावो में आरएसएस को लेकर विपक्ष मोदी सरकार को घेरना चाहता है।
दरअसल, अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के लोगों से यह चुनावी वादा किया था, कि वह उन लोगों के खिलाफ करवाई करेंगे जो सरकारी पद पर रहकर आरएसएस की शाखाओं में जाते हैं और उन लोगों के खिलाफ जो संघ के लिए काम करते हैं।
कांग्रेस के संघ को लेकर इस वादे पर जहाँ एक तरफ बीजेपी ने अपनी नाराजगी जताई है, वहीँ बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने कोंग्रेस के इस बयान पर हमला करते हुए कहा कि “जब कांग्रेस के पूर्वज आरएसएस को बंद नहीं करा पाये, तो राहुल गाँधी क्या चीज हैं”। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को आरएसएस कि चिंता छोड़कर अपनी चिंता करनी चाहिये।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि “आरएसएस पर कांग्रेस का वादा मुंगरीलाल के सपने की तरह है जो कभी भी पूरा नहीं होगा”। अनुराग ने कहा कि “कांग्रेस देश के अलग-अलग राज्यों में चुनाव हारकर अपनी दुकान बंद करा चुकी है और 28 नवंबर को मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस हार रही है, जिससे उसकी दुकान वहां भी बंद हो जायेगी।
हम आपको बता दे कि “कांग्रेस ने शनिवार को जारी किये गए अपने घोषणा पत्र में कहा था कि वह सरकारी आवास में लगने वाली आरएसएस की शाखाओं को बंद करायेगी और किसी भी सरकारी कर्मचारी को आरएसएस की शाखाओं में जाने नहीं दिया जायेगा”।