‘हम पाकिस्तानी हैं, पाकिस्तान हमारा है’ कहने वाले अलगाववादी नेता गिलानी की मौत, पाकिस्तान मनाएगा राष्ट्रीय शोक
श्रीनगर: अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मौत हो गई जिसके बाद पाकिस्तान में मातम मनाया जा रहा है।
बुधवार को पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने अलगाववादी नेता गिलानी को स्वतंत्रता सेनानी बताया। कश्मीर में आतंक को पोषित करने वाले देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें कश्मीरी स्वतंत्रता सेनानी सैयद अली गिलानी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है, जिन्होंने अपने लोगों और उनके आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए जीवन भर संघर्ष किया।
भारत व कश्मीर के खिलाफ एजेंडा बनाते हुए इमरान खान ने कहा “उन्होंने कब्जे वाले भारतीय राज्य द्वारा कैद और यातना का सामना किया लेकिन दृढ़ रहे। हम पाकिस्तान में उनके साहसी संघर्ष को सलाम करते हैं और उनके शब्दों को याद करते हैं, ‘हम पाकिस्तानी हैं और पाकिस्तान हमारा है’।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का झंडा आधा झुका रहेगा और देश आधिकारिक शोक का दिन मनाएगा।
उधर गिलानी के बाद पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर भी मातम छा गया है। गिलानी के कट्टरपंथी विचारधारा के समर्थक उन्हें महान नेता तक करार दे रहे हैं।
अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का बुधवार रात 91 वर्ष की आयु में जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में उनके घर पर निधन हो गया।