‘पहले त्योहार में बधाई देने न कोई मुख्यमंत्री आता था, न मंत्री आता था, आज होड़ लगी है’: मथुरा में बोले CM योगी
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पहले त्योहारों में पाबंदी रहती थी लेकिन अब कोई पाबन्दी नहीं रहती हर कोई उल्लास से त्यौहार मना सकता है।
मथुरा में कृष्ण जन्मोत्सव 2021 को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले बधाई देते हुए कहा कि इस धरा धाम पर धर्म की स्थापना के लिए 5,000 वर्ष पूर्व अवतरित होकर सभी को कृतार्थ करने वाले भगवान श्रीकृष्ण जी की जन्माष्टमी के साथ आज योग माया के प्रकटीकरण का भी दिन है। इस पवित्र दिन पर मैं सभी को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वृंदावन बिहारी लाल जी से प्रार्थना है कि आपने जैसे अनेक राक्षसों का अंत किया, उसी भांति इस कोरोना नामक राक्षस का भी अंत करें। प्रदेश में कोरोना महामारी पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन फिर भी सावधानी अपेक्षित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले के मुख्यमंत्री मथुरा, अयोध्या का नाम लेने से भी डरते थे, हमारे पर्व त्यौहारों पर बधाई देने से भी घबराते थे, बिजली पानी भी नहीं दिया जाता था, खुशियों पर बंदिशें थीं, समय की पाबंदी थी, आज हमारे कान्हा का जन्मोत्सव धूमधाम से आधी रात में ही होता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पर्व व त्योहार में बधाई देने के लिए न कोई मुख्यमंत्री आता था, न मंत्री आता था। भाजपा के प्रतिनिधियों को छोड़ दें तो शेष दलों के लोग दूर भागते थे, हिन्दू पर्व व त्योहारों में कोई नहीं जाता था। अब हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया जाता है, ये है परिवर्तन। आज होड़ लगी है, विपक्षी नेता भी बोल रहे हैं कि प्रभु श्री राम हमारे हैं। इससे पहले भगवान राम के मंदिर के नाम पर दूर भागते थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हिन्दुओं के त्योहारों पर बंदिशें लगाई जाती थीं लेकिन अब कोई बंदिश नहीं है…। पानी नहीं आता था, बिजली नहीं दी जाती थी। अब तो हर्षोउल्लास के साथ हर त्यौहार मनाया जाता है।