अलीगढ़ का नाम ‘हरिगढ़’ करने का प्रस्ताव पास, ‘मैनपुरी’ का नाम मयन ऋषि के नाम पर करने का प्रस्ताव
लखनऊ: जिला पंचायत की बैठक में अलीगढ़ जिले का नाम ‘हरिगढ़’ रखने का प्रस्ताव पास किया गया है। इसके साथ ही जिला पंचायत की बैठक में मैनपुरी का नाम भी मयन ऋषि के नाम पर रखने का प्रस्ताव में पास किया गया है।
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत की सत्ता बदलते ही जिला पंचायत की बैठक में ये प्रस्ताव पास किये गए है। बैठक में अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव रखा गया था। जिसे सर्वसम्मति से पास भी कर दिया गया है। अलीगढ में भाजपा से विजय सिंह जिला अध्यक्ष हैं। विजय सिंह पूर्व यूपी सीएम कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह राजू की समधन हैं।
मैनपुरी में जिला पंचायत सदस्यों ने मयन ऋषि की तपोभूमि होने के चलते मैनपुरी का नाम मयन नगर रखने का प्रस्ताव रखा । उन्होंने कहा कि गलत भाषा के इस्तेमाल की वजह से इसका नाम मैनपुरी पड़ गया। अब एक बार फिर इसे सुधारने की कवायद की जा रही है। बैठक के दौरान मैनपुरी का नाम बदले जाने का कुछ सदस्यों ने विरोध भी किया था। जिला पंचायत सदस्यों के बहुमत मिलने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया ने मैनपुरी का नाम मयन नगर रखने का प्रस्ताव पास कर दिया। अर्चना भदौरिया मैनपुरी में लम्बे समय बाद भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष बनी है।
जिला पंचायत में पास किये गए इन आदेशों को अब सरकार के पास भेजा जाएगा। जहाँ निर्णय लिया जाएगा कि इन जिलों का नाम बदला जाएगा या नहीं। इससे पहले फिरोजाबाद का भी नाम बदलकर चंद्रनगर किए जाने का प्रस्ताव भी पास हो चुका है।