बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकी एक्ट्रेस पर दलितों के खिलाफ टिप्पणी का आरोप, SC/ST एक्ट में केस दर्ज़
चेन्नई: तमिल एक्ट्रेस मीरा मिथुन कथित तौर पर दलित समुदाय पर टिप्पणी करके मुश्किलों में फंस चुकी है। एक्ट्रेस के खिलाफ तमिलनाडु पुलिस की साइबर विंग में एससी एसटी एक्ट की 7 धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक़ मीरा मिथुन के खिलाफ दलित समुदाय के हितों के लिए कार्य करने वाली राजनीतिक पार्टी Viduthalai Chiruthagai Katchi के नेता वन्नी अरसु ने मामला दर्ज करवाया है। तमिल अभिनेत्री मीरा मिथुन पर आरोप है कि उन्होंने एक इंटरव्यू में दलित समुदाय के लिए कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। वीडियो वायरल होने के बाद मीरा मिथुन के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। चेन्नई साइबर क्राइम पुलिस मुताबिक़ मीरा मिथुन पर भारतीय दंड संहिता (IPC) और एससी एसटी एक्ट की 7 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
दरअसल मीरा मिथुन ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर के अलावा साउथ सिनेमा की फिल्मी इंडस्ट्री को लेकर बात की। मीरा मिथुन ने इस इंटरव्यू में कथित तौर पर कहा है कि सभी दलित जाति के फिल्म वर्कर्स को इंडस्ट्री से बाहर कर देना चाहिए। शिकायतकर्ता ने अनुसार मीरा मिथुन ने कहा, ‘दलित जाति समुदाय के सदस्यों को ज्यादातर परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि वे अवैध गतिविधियों और अपराध में लिप्त होते हैं। कोई बिना वजह किसी को बुरा नहीं बोलेगा। मुझे लगता है कि यह सभी दलित जाति के लोगों, फिल्म इंडस्ट्री के निर्देशकों को बाहर करने का समय है।’ इतना ही नहीं मीरा मिथुन ने यह भी दावा किया है कि एक दलित जाति के डायरेक्टर ने फिल्म के फर्स्ट लुक के लिए उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया।
जिसके बाद से तमिल अभिनेत्री के इंटरव्यू का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बहुत से लोगों ने उनके इन बयानों की निंदा की है। साथ ही वन्नी अरसु (Vanni Arasu) ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
तमिल अभिनेत्री मीरा मिथुन इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुकी है। मीरा मिथुन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल के तौर पर की थी जिसके बाद वे कई फिल्मों और टीवी शो में नज़र आ चुकी हैं। वे बिग बॉस के तमिल वर्जन बिग बॉस 3 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं।