UP चुनाव लड़ने के लिए मीडिया कवरेज व सुरक्षा पाने के लिए मुनव्वर राणा के बेटे ने अपने ऊपर फर्जी हमले की रची साजिश, 4 गिरफ्तार
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने शायर मुनव्वर राणा के बेटे द्वारा खुद पर कथित हमला कराने के षडयन्त्र का खुलासा किया है।
पुलिस के मुताबिक 28 जून 2021 को शाम करीब समय 5:45 बजे वादी तबरेज राणा पुत्र मुनव्वर राणा द्वारा डायल -112 पर सूचना दी गई कि वह रतापुर से लखनऊ की ओर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर अपने एक अन्य व्यक्ति के साथ तेल भराने के लिए रुके थे। जहां दो मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया व उनके द्वारा किसी तररह अपनी जान बचाई गई।
इस संबंध में उनकी तहरीर पर थाना कोतवाली नगर रायबरेली पर धारा -307 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली व एसओजी टीम रायबरेली की संयुक्त पुलिस टीम को घटना के अनावरण के लिए लगाया गया था जिसके क्रम में उनके द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तथा अपराधियों से पूछताछ की गई थी।
घटनास्थल के पास के प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि जब घटना हुई जो गाड़ी तबरेज राणा चला रहे थे उस गाड़ी को पेट्रोल पम्प के अन्दर नही ले जाया गया था। गाड़ी को पेट्रोल पम्प के बाहर ही खड़ा कर दिया गया था । एफआईआर में तबरेज राणा द्वारा अपने साथ एक अन्य व्यक्ति का होना बताया गया था जो सीसीटीवी फुटेज में नहीं दिखा।
गहनता से जानकारी करने पर यह मालुम हुआ कि तबरेज पुत्र मुनव्वर राणा द्वारा फरवरी 2021 में अपनी पैतृक संपत्ति जिसमें मुनव्वर राणा व उनके भाइयों का हिस्सा था में से 18 बिस्वा जमीन बेच दी गई थी। यह जानकारी तबरेज राणा के चाचाओं को होने पर उनके द्वारा इस आधार पर आपत्ति की गई थी कि इन लोगों ने अपने हक से अधिक की संपत्ति बेच दी है जिस बात की पुष्टि सरकारी अभिलेख से हुई थी।
उक्त जमीन के प्रकरण को लेकर तबरेज राणा का रायबरेली आना – जाना लगा रहता था, वह इस बात से परेशान था। तबरेज के साथी 1. हलीम पुत्र मो. हनीफ निवासी नयापुरवा निरालानगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली, 2. सुल्तान अली पुत्र अली राजा निवासी नयापुरवा निरालानगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली जो कि जनपद रायबरेली में होर्डिंग लगाने की ठेकेदारी का काम करता है, से वह संपर्क में था। तथा तबरेज ने हलीम से यह कहा कि यदि उस पर कोई फायरिंग कर देता है तो वह अपने चाचाओं के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवा देगा और वह लोग (चाचा लोग) पीछे हट जाएंगे।
साथ ही उसका खुद का इरादा तिलोई विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ने का है। जिसके लिए उसे सुरक्षाकर्मी व मीडिया कवरेज भी मिल जाएगी, यह वार्ता रायबरेली के एक होटल के पास हुई थी जिसकी पुष्टि वहां लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की गई है।
तबरेज ने हलीम से कहा कि चुनाव में होर्डिंग्स लगाने का सारा ठेका आपको दिया जायेगा इस सहमति के आधार पर वह घटना कारित करने को तैयार हो गये। हलीम ने अपने साथी 01 – सत्येंद्र त्रिपाठी पुत्र सर्वेश निवासी पूरे हंसा मजरे बेला भेला थाना भदोखर रायबरेली व 02 – शुभम सरकार पुत्र दिनेशचन्द्र निवासी उत्तरपारा थाना भदोखर रायबरेली को होटल के पास बुलाया था तथा फायरिंग कब, कहां और कैसे करनी है आदि के संबंध में जानकारी दी।
अगले दिन निर्धारित समय पर रतापुर चौराहे से लखनऊ की ओर स्थित पेट्रोल पंप पर सत्येंद्र व शुभम द्वारा तबरेज की गाड़ी पर फायरिंग की गई तथा वह वहां से वे फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा पेट्रोल पंप से घटना का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया गया तो यह पाया गया कि मुकदमा में उल्लिखित तथ्य सही नहीं है तथा तबरेज की गाड़ी में पेट्रोल भरा हुआ था, फिर भी उसके द्वारा पेट्रोल भरवाने हेतु पेट्रोल पंप जाया गया।
पेट्रोल पंप पर जहां पेट्रोल भरा जाता है वहां न जाकर उससे पहले ही साइड में गाड़ी रोक दी गई थी तथा तथाकथित हमलावर उसके बगल से गुजर कर उसकी दूसरी ओर जाकर गाड़ी के उस हिस्से पर जहां कोई नहीं बैठा हुआ था, वहां फायरिंग कर घटनास्थल से भाग गए।
इसी क्रम में दिनांक 02 जुलाई 2021 को थाना कोतवाली नगर व एसओजी / सर्विलांस टीम रायबरेली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज, साक्ष्य संकलन, पूछताछ आदि से प्रकाश में आये अभियुक्तों 1 – मो. हलीम 2 – सुल्तान अली, 3 – सत्येन्द्र त्रिपाठी तथा 4 शुभम सरकार को मुखबिरखास की सूचना पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से कुल -01 पिस्टल व 02 जिंदा कारतूस 32 बोर , 03 अवैध तमंचा व 06 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 01 पल्सर यूपी -33 बीजे 0994 बरामद की गयी है।
इस सम्बन्ध में उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में मुअसं -72,73,74,75 / 2021 धारा -3 / 25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।