सऊदी अरब से आए युवक ने गॉंव को बताया मिनी पाकिस्तान, MP पुलिस ने आरोपी अबरार खान को दबोचा
रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में पुलिस ने अपने गाँव को मिनी पाकिस्तान बताने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि 32 साल के अबरार खान ने अपने गांव की तस्वीर अपने फेसबुक अकाउंट पर डाली और लिखा कि ‘अमिरती – एक मिनी पाकिस्तान’
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम उनकी भी जानकारी जुटा रहे हैं जिन्होंने इस पोस्ट को लाइक किया है। हम गांव वालों को इस संबंध में चेतावनी भी जारी करेंगे कि वो इस तरह के कृत्यों में शामिल ना रहें।
गौरतलब है कि जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत अमिरती गांव के रहने वाले अबरार खान ने एक फेसबुक पोस्ट में अपने ही गांव को मिनी पाकिस्तान बता दिया था। हालांकि ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद कई संगठनों ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की।
लोगों की शिकायत के बाद जिले के सिविल लाइंस थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। थाना प्रभारी ओंकार तिवारी के मुताबिक आईटी एक्ट का नोडल थाना सिविल लाइन है, युवक के खिलाफ धारा 153 और आईपीसी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के साथ-साथ युवक का पासपोर्ट और वीजा भी जब्त किया जा रहा है, जिसके बाद वह सऊदी अरब नहीं जा पाएगा।
अबरार मूलतः रीवा जिले का रहने वाला है, कुछ महीने पहले वह सऊदी अरब से लौटकर आया है और इन दिनों गांव आया हुआ है।