दिल्ली एनसीआर

हरियाणा CM ने किसान आंदोलन में महिलाओं के साथ हुई अनैतिक घटनाओं की जानकारी गृहमंत्री शाह को दी

नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को किसान आंदोलन के बीच महिलाओं के साथ हुई अनैतिक घटनाओं की जानकारी दी है।

आज मुलाकात के बाद नई दिल्ली में हरियाणा भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान आंदोलन के दौरान बढ रही हिंसात्मक व अनैतिक घटनाओं विशेषकर महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं के संदर्भ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अवगत करवाया।

केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसान आंदोलन शांतिपूर्ण रूप से चले तो कोई आपत्ति नही हैं, परंतु हिंसात्मक व अनैतिक घटनाओं विशेषकर महिलाओं के हो रही घटनाएं अत्यंत चिंताजनक हैं। इनका स्थानीय विरोध भी हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने जनहित, जनकल्याण व विकास के दृष्टिगत नीतियों को कार्यरूप दिया है। कांग्रेस द्वारा आलोचना करना पूर्णतया निराधार है। सरकार ने पिछले कार्यालय व वर्तमान सरकार के 600 दिनों के कार्यकाल के दौरान जनहित, जनकल्याण व विकास के दृष्टिगत अभूतपूर्व कार्य किए हैं।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button