दिल्ली: कोरोना प्रभावितों को मुफ्त भोजन देने के लिए इस्कॉन जारी करेगा हेल्पलाइन नंबर
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत देशभर में कोरोना की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं कोरोना मूलक प्रतिबन्धों के प्रभावितों के मदद के लिए कई संगठन सामने आ रहे हैं।
इसी क्रम में सनातन धर्म से जुड़े वैश्विक धार्मिक संगठन इस्कॉन ने राजधानी दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और COVID रोगियों के लिए मुफ्त भोजन वितरण के लिए एक हेल्पलाइन शुरू करने की तैयारी में है।
भारत में इस्कॉन के संचार निदेशक युधिष्ठिर गोविंद दास ने इस बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि ये सुविधा उन लोगों के लिए शुरू की जाएगी जो दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में स्थित हैं। हालांकि आने वाले दिनों में पूरे शहर को कवर करने के लिए कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा।
वरिष्ठ नागरिक, गर्भवती महिलाएं और COVID रोगी जो Covid से प्रभावित हैं और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में स्थित हैं, वे इस्कॉन हेल्पलाइन नंबर: 9717544444 पर मुफ्त भोजन वितरण के लिए कॉल कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर कल लॉन्च होगा, तब तक डायरेक्ट मैसेज (डीएम) इस्कॉन को विवरण और आवश्यकताएं बता सकते हैं।
इस्कॉन कोलकाता के निदेशक राधा रमण दास ने भी जानकारी साझा की और बताया कि आज तक इस्कॉन ने 14 करोड़ से अधिक भोजन कोरोना काल 19 के दौरान वितरित किए हैं।