कुंभ में प्रज्वलित हुआ विश्व का सबसे बड़ा दीप, गिनीज़ रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज
हरिद्वार: देवभूमि उत्तराखंड में आस्था का महापर्व महाकुंभ जारी है। ये कुंभ नित नए कीर्तिमान भी स्थापित कर रहा है।
इसी क्रम में कल मेला अधिकारी दीपक रावत ने हरिद्वार महाकुम्भ में आस्था पथ पर बने 7 लीटर क्षमता आयतन वाले विश्व के सबसे बड़े दीये का लोकार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।
ये दीप कई मायनों में खास भी है जैसा कि इस दीप की क्षमता 2247 है और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इसका नाम दर्ज है।
बताया गया कि ये विशेष दीपक एमआई इंडिया की ओर से 19 अक्टूबर 2020 को कोलकाता में स्थापित किया गया था। जिसे महाकुंभ के लिए एमआई इंडिया ने समर्पित किया।
आगन्तुकों के लिए बनाया गया विशेष आस्था पथ
गौरतलब है कि अधिक आगन्तुकों को आकर्षित करने के लिए पवित्र नगरी हरिद्वार को भव्यता से सँवारा गया है। कुंभ के लिए धर्मनगरी हरिद्वार को सलीके से सजाया–संवारा गया है। समूचे नगर को निर्माण और रंगों के जरिए आस्था और अध्यात्म का टच दिया गया है। इसी थीम पर गंगा नदी के किनारे एक पैदल मार्ग विकसित किया गया है, जिसे ‘आस्था पथ’ नाम दिया गया है।
1 किलोमीटर है लंबाई:
पंतद्वीप पार्किंग से चंडीघाट पुल तक बनाए गए इस पथ की लंबाई तकरीबन एक किमी है। आने वाले समय में कुंभनगरी के लिए यह धरोहर साबित होगा। इससे न केवल श्रद्धालुओं को मां गंगा के साथ सुरक्षित सेल्फी लेने का मौका मिलेगा बल्कि वे शांत वातावरण में मॉर्निंग वॉक और योग–ध्यान भी कर सकते हैं।