दिल्ली एनसीआर
ट्रेंडिंग
अधिकारी रिस्वत मांगें तो फोटो मुझे वाट्सएप करे: मनीष सिसोदिया
एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में व्यापारियों से बोले उपमुख्यमंत्री
नई दिल्ली: कन्वेंशन सेंटर में व्यपारियों को संबोधित करते हुये उपमुख्यमंत्री ने बोला की अगर कोई अधिकारी रेड करता है और बदले में पैसे मांगता है। तो आप उसका फोटो लेकर मुझे वाट्सएप कर दे। ऐसे किसी अधिकारी को नहीं छोड़ा जायेगा।उन्होंने अपना वाट्सएप नंबर व्यापारियों को साझा करते हुये कहा कि मुझे पता चला है कि कुछ अधिकारी व्यापारियों के यहाँ रेड करते है और त्योहारों के नाम पर पैसे मांगते हैं यही नहीं कुछ अधिकारी सरकार चलाने के नाम पर चंदा देने की मांग कर रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमे चुनाव के लिये चंदा एकत्रित नहीं करना है।जिस तरह से अधिकारी सर्वे के नाम पर व्यपारियों का शोषण कर रहे है वो बिल्कुल गलत है और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी।
सिसोदिया ने कहा कि कोई भी अधिकारी दीवाली तक किसी भी व्यापारी के दफ्तर में सर्वे के लिये नहीं जाएगा।
अप्रैल से अब तक 110 सर्वे किए गए जिनमें केवल एक व्यापारी के यहाँ 72 लाख रु के टैक्स का मामला पाया था शेष मामले छोटी-छोटी राशियों के मिले।