एमपी में बीजेपी का “मीडिया सेंटर” वाला नया मास्टर स्ट्रोक
इस सेंटर की कुछ बेहद ख़ास बातें है जैसे पार्टी के सभी बड़े प्रवक्ताओं का पूरा पैनल यहाँ से सभी दलों के बयानों व आरोपों का जबाब दिया जाएगा |
एमपी (भोपाल) :- एमपी में विधानसभा चुनाव दिनोंदिन नजदीक आ रहा है लिहाजा सभी राजनैतिक दल चुनावी प्रचार में पूरी जोर आजमाईश लगा रहे हैं | लेकिन देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी अब राज्य में चुनाव के लिए नए-नए पैंतरे अपना रही है |
पार्टी का यह नया पैंतरा मीडिया सेंटर का है जो अब राज्य के पार्टी कार्यालय से हटकर एक बड़े होटल में बनाया गया है | यह मीडिया सेंटर कई सुविधाओं से लैस हैं, इसमें सैकड़ों लोगों को काम में लगाया गया है जोकि प्रदेश की हरेक चुनावी गतिविधियों को इस सेंटर से नजर रख पाएंगे | |
कहां और कैसे काम करेगा ये सेंटर
इस सेंटर की कुछ बेहद ख़ास बातें है जैसे पार्टी के सभी बड़े प्रवक्ताओं का पूरा पैनल यहाँ से सभी दलों के बयानों व आरोपों का जबाब दे सकता है | पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और पार्टी प्रमुख अमित शाह इस सेंटर से लगातार जुड़े रहेंगे | यह सेंटर भोपाल स्थित एक होटल में 3 मंजिला इमारत में बनया गया है |
सबसे ऊपर वाले तलवे में 200 लोग होंगे जहां से प्रेस वार्ता की व्यवस्था की गई है, बीच वाले में 10 टेलिविज़न वाला कंट्रोल रूम है और सबसे नीचे पत्रकारों के लिए बनाया गया है | राज्य के 2 करोड़ सोशल मीडिया यूजर्स पर भी टेक पैनल इसी के जरिए पैनी नजर रखेगा और 4 कमरों से लाइव की व्यवस्था भी है | इसके अलावा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर,रीवा व सागर सम्भागों से भी राष्ट्र्रीय प्रवक्ताओं को जोड़ा जाएगा |
27 अक्टूबर को सीएम व प्रदेश प्रमुख करेंगे उद्घाटन
सेंटर का उद्घाटन सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के हाथों इसी 27 अक्टूबर को किया जाएगा | इस दौरान प्रदेश के सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी भी होगी | यह सेंटर बीयू के पास होशंगाबाद रोड में स्थित है | इन सब के बीच यह बात नई है कि जो काम पार्टी पहले दीनदयाल प्रदेश कार्यालय से करती थी अब वह काम इस नए मीडिया सेंटर के जरिए होगा |
करोड़ों रुपए का है सेंटर: कांग्रेस
बीजेपी भले ही इसे अपना सुरक्षा कवच के रूप में देख रही हो लेकिन विरोधी दल इसे पैसे का दुरूपयोग बता रहे हैं | कांग्रेस के एक प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी नें मीडिया सेंटर पर हमला बोला है उनके अनुसार ” बीजेपी लोगों के धन का गलत इस्तेमाल कर रही है और यह सेंटर करोड़ों रुपए खर्च करके बनाया गया है | ”
राज्य में आगामी माह में चुनाव को देखते हुए पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंकनें में लगी है लेकिन राज्य की जनता इससे कितना प्रभावित होगी वो आने वाला वक्त ही बताएगा |