मुंबई पुलिस द्वारा राममंदिर निर्माण के पोस्टर फाड़ने का आरोप, BJP बोली याकूब मेमन की सत्ता है क्या
मुंबई: भाजपा ने कांग्रेस नेता व महाराष्ट्र के वस्त्रोद्योग मंत्री असलम शेख के विधानसभा क्षेत्र मालवणी (मालाड) में राम मंदिर निर्माण के पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाया है।
भाजपा ने पुलिस पर मालवाणी क्षेत्र में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान से संबंधित बैनर उतारने व फाड़ने व विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का आरोप लगाते हुए कड़ी नाराजगी जताई है।
मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा ने पोस्टर फाड़ने के मसले पर कहा कि मालवणी की परिस्थिति आए दिन गंभीर होती नजर आ रही है। यहां पर प्रभु श्रीराम के पोस्टर लगाना मानो अपराध सा माना जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि कल मालवणी पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था, पोस्टर भी फाड़ दिए थे। इस विषय को लेकर जल्द ही पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करूंगा।
दलित परिवार पर पलायन का दवाब:
दूसरी ओर मुंबई के ही भाजपा विधायक आशिष शेलार ने कहा कि क्या मंत्री शेख के इलाके में याकूब मेमन की सत्ता है?शेलार ने ट्वीट कर कहा कि मुंबई शहर के पालक मंत्री असलम शेख के विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिनों पहले हिंदू दलित परिवारों पर घर छोड़ कर पलायन के लिए दबाव डालने की खबरे सामने आई थी और अब उस इलाके में राम मंदिर निर्माण को लेकर लगाए गए पोस्टर फाड़ने और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता को गिरफ्तार करने की घटना सामने आई है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बनाने के लिए जनता की सहभागिता है। मुंबई के मालवणी से भी मंदिर निर्माण के लिए बड़ा चंदा एकत्र किया जाएगा। देखते हैं वहां चंदा लेने से कौन रोकता है।