दिल्ली एनसीआर

UP व दिल्ली के किसान संगठनों ने कृषि कानूनों का किया समर्थन, कहा बिलों में न हो बदलाव

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के बीच अब कुछ और किसान संगठनों ने केंद्र के 3 कृषि कानूनों का समर्थन किया है।

इसी क्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र​ सिंह तोमर की “किसान संघर्ष समिति” नोयडा गौतम बुद्ध नगर उत्तरप्रदेश और “इंडियन किसान यूनियन” नई दिल्ली के प्रतिनिधियों से मुलाकात हुई जिसने नए कृषि सुधार बिलों के समर्थन में ज्ञापन दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बयान जारी कर बताया कि आज अनेक किसान यूनियन के पदाधिकारी आए और उनकी ये चिंता है कि सरकार बिलों में कोई संशोधन करने जा रही है। उन्होंने कहा है कि ये बिल किसानों की दृष्टि से बहुत कारगर हैं, किसानों के लिए फायदे में हैं और बिल में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाना चाहिए। 

कानूनों के समर्थन में निकाली गई ट्रैक्टर रैली:

वहीं 2 दिन पहले ही कृषि कानूनों का समर्थन करने वाले हजारों किसानों ने एक ट्रैक्टर रैली निकाली गई थी। समर्थन में निकाली गई ये ट्रैक्टर रैली उत्तर प्रदेश के मेरठ से शुरू हुई और गाजियाबाद, की ओर बढ़ी। रैली में 20,000 से अधिक किसानों ने भाग लिया था। यह तब हुआ है जब देश के हजारों किसान दिल्ली की सीमा पर कृषि बिल का विरोध करते रहे हैं।

Tractor Rally in support of Farm Laws

हिंद मजदूर किसान समिति नामक किसान संगठन द्वारा आयोजित ट्रैक्टर रैली के दौरान भारी संख्या में किसानों ने क़ानूनों के समर्थन में बैनर व पैम्पलेट लहराए। जिसमें लिखा था दलालों से छुटकारा, किसान बिल हमारा। समर्थन करने वाले किसानों का रामलीला मैदान इंदिरापुरम, गाजियाबाद में सम्मेलन होगा। इसके लिए मंच तैयार किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस रैली में 400 ट्रैक्टर और ट्राली से किसान मेरठ से गाजियाबाद के लिए चले हैं।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button