देशभर में खुले रहेंगे बाज़ार, भारत बंद के समर्थन में नहीं ट्रेडर्स व ट्रांसपोटर्स के राष्ट्रीय संगठन CAIT व AITWA
नई दिल्ली: किसान आंदोलन के लिए व्यापारियों के अखिल भारतीय संगठन CAIT ने 8 दिसम्बर के भारत बंद का समर्थन नहीं किया है।
दरअसल सीएआईटी और ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सोमवार को कहा किसानों द्वारा भारत बंद आव्हान करने के बावजूद दिल्ली सहित देश भर के बाजार मंगलवार को खुले रहेंगे और परिवहन क्षेत्र हमेशा की तरह काम करेगा।
पिछले 11 दिनों से केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हजारों किसानों ने मंगलवार को बड़ी संख्या में लोगों को अपने “भारत बंद” या देशव्यापी बंद के आह्वान में शामिल होने का आह्वान किया है।
एक संयुक्त बयान जारी करते हुए, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) और ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (AITWA) ने कहा कि किसान नेताओं या संगठनों में से किसी ने उनसे इस मुद्दे पर समर्थन नहीं मांगा है और इसलिए, व्यापारी और ट्रांसपोर्टर इस भारत बंद में भाग नहीं ले रहे हैं।
बयान में कहा गया कि भारत के व्यापारी और ट्रांसपोर्टर्स कल भारत बंद में भाग नहीं ले रहे हैं। हम किसानों के सर्वोत्तम उम्मीद करते हैं क्योंकि वे अर्थव्यवस्था का एक अभिन्न हिस्सा हैं, हमें मौजूदा वार्ता प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है।