किसिंग विवाद: महेश्वर के मंदिरों में जो भी शूटिंग होगी वो सरकारी कैमरों की निगरानी में होगी
खरगोन: महेश्वर के शिव मंदिर में किसिंग सीन फिल्माने के बाद अब प्रशासन ने ऐसी हरकतों को रोकने के लिए बड़ा निर्णय लिया है।
दरअसल खरगोन ज़िले के महेश्वर के मंदिर में फ़िल्माये द सुटेबल बॉय के दृश्यों के विवाद के बाद अब प्रशासन ने तय किया है की भविष्य में होने वाली शूटिंग पर निगरानी के लिए समिति बनेगी। जो शूटिंग के दौरान कुछ विवादित दृश्य ना फ़िल्माये जायें इस पर नज़र रखेगी।
वहीं मामले के शिकायतकर्ता युवा मोर्चा के नेता गौरव तिवारी ने कहा कि “आप सभी की बड़ी जीत: मप्र सरकार ने निर्णय लिया है कि अब महेश्वर के मंदिरों में जो भी शूटिंग होगी वो शासकीय कैमरों की निगरानी में होगी। कांग्रेस सरकार में मंदिर प्रांगण के अंदर शूट हुई A Suitable Boy जैसी हरकत अब दोबारा देखने को नहीं मिलेगी। अभी तो ये अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है।”
नेटफ्लिक्सके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी:
ज्ञात हो कि वेब सीरीज ए सूटेबल ब्वॉय में आपत्तिजनक दृश्यों के लिए ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स के प्रबंधन से जुड़ीं मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के खिलाफ रीवा के सिविल लाइंस थाने में धारा 295 ए (धार्मिक भावनाओं को जानबूझ कर ठेस पहुंचाने) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।
वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नेटफ्लिक्स पर प्रसारित वेब सीरीज ए सूटेबल ब्वॉय के आपत्तिजनक दृश्यों से धर्म विशेष की भावनाएं आहत होने का कानूनी परीक्षण करने के निर्देश गृह एवं विधि विभाग के अधिकारियों को दिए थे। परीक्षण में भावनाएं आहत होने का आरोप सही पाया गया है।
इस मामले में फरियादी गौरव तिवारी के आवेदन पर ओटीटी प्लेटफार्म के प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अब मामले में नेटफ्लिक्स के खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है।