Spiritual

कुंभ विरोधी बयान पर कांग्रेस नेता उदितराज के खिलाफ UP में लगे पोस्टर, बताया कांग्रेस की सोची समझी रणनीति

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व दलित नेता उदितराज को उनके कुंभ विरोधी बयान के कारण अब खासा विरोध का सामना करना पड़ रहा है। अब उनके खिलाफ पोस्टर अभियान भी शुरू कर दिया गया है। ऐसे ही पोस्टर उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगाए गए हैं।

पोस्टर के जरिए कांग्रेस पर हमला:

पोस्टर में निवेदक के तौर पर उत्तरप्रदेश भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य आशीष सिंह माही हैं। निवेदक ने कुंभ पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस पर हमला करते हुए लिखा कि “कांग्रेस प्रवक्ता उदितराज 100 करोड़ हिंदुओं के आस्था कुम्भ के आयोजन को गलत ठहराना केवल एक संयोग नहीं बल्कि एक सोची समझी रणनीति है जो कांग्रेसियों के आस्था के मंदिर 10 जनपथ में तैयार की जाती है।”

उदितराज पर दागे सवाल:

इस युवा भाजपा नेता ने उदितराज पर कुंभ विरोधी को लेकर तीखे सवाल दागे गए। आशीष ने कहा कि “उदितराज जी भारत के सभी प्रमुख मन्दिर सरकार के अधीन हैं, उनमें जो पैसा चढ़ावे में आता है वो सभी धर्मों के लोगों के भलाई के लिए खर्च किया जाता है, आप बताने का कष्ट करेगें की कितने चर्च या मस्जिद के चढ़ावे पर सरकारी नियंत्रण है और उनके पैसों का क्या किया जाता है ?”


आगे उन्होंने कहा “जहां योगी आदित्यनाथ के 2019 के कुम्भ के ऐतिहासिक आयोजन को हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि विदेशी मीडिया भी जमकर सराहना कि और जिससे पर्यटन भी बढ़ा है। वहीं उदितराज जैसे हिंदू विरोधी लोग सौ करोड़ हिंदुओं की आस्था कुम्भ के आयोजन पर ही सवाल खड़ा करते हुए मदरसे को बेहतर बताया है।”

मदरसा बंद होने से कुंभ के विरोध में उतरे थे उदितराज:

असम में सरकार द्वारा संचालित मदरसों को नवम्बर से घोषणा के बाद देश में मदरसा पर बहस छिड़ गई है। वहीं कांग्रेस अब मदरसे के जरिए हिन्दू रीति रिवाजों को बंद करने की माँग करने लगी है। ऐसा ही एक बयान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदितराज ने दिया है। जिसमें उदितराज ने कहा कि “सरकारी पैसे से किसी धर्म की पढ़ाई नही की जाना चाहिए और न धार्मिक करम कांड हों।”

इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने कुंभ मेले का विरोध भी किया और कहा कि “सरकार का कोई धर्म नही होना चाहिए। इलाहबाद के कुंभ मेला में उप्र सरकार द्वारा 4200 करोड़ का खर्च भी नही करना चाहिए था।”

राहुल प्रियंका सुविधावादी हिंदू: भाजपा

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदितराज के इस बयान को भाजपा ने आड़े हाथों ले लिया। पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि “मित्रों ये है गांधी परिवार की सच्चाई, पहले हलफनामा दे कर सुप्रीम कोर्ट में कहा था “भगवान श्री राम मात्र काल्पनिक है, उनका कोई अस्तित्व नहीं” और अब प्रियंका वाड्रा जी का कहना है की कुंभ मेला भी बंद होना चाहिए! तभी तो दुनिया कहती है राहुल और प्रियंका “सुविधा-वादी” हिंदू है।”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button