कोरोना संक्रमित होने के 5वें दिन ही AAP विधायक ने हाथरस पीड़ित परिवार से की मुलाकात, मचा बवाल
हाथरस (UP): हाथरस कांड में पीड़ित परिवार से मिलने वाले आप विधायक ने चौकाने वाला काम किया है।
हाथरस कांड में एक बेहद चौकाने वाला मसला सामने आया है। क्योंकि कल अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप के विधायक कोरोना संक्रमित होने के बाबजूद हाथरस पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ली।
ये कोई आरोप नहीं बल्कि आप विधायक व आप दिल्ली एसएसटी विंग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किए हैं। तस्वीरें व वीडियो डाली है।
29 सितंबर को संक्रमित:
पहले कोरोना संक्रमण की जानकारी देते हुए 29 सितम्बर को बताया कि “पिछले दो दिनों से मुझे हल्का बुख़ार होने की वजह से आज मैंने कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट postive आयी है जिसके बाद मैं घर पर होम आइसोलेशन में रहूँगा जो भी साथी पिछले 2-3 दिनो में मुझसे मिले है वो अपना टेस्ट ज़रूर करा ले।”
पिछले दो दिनों से मुझे हल्का बुख़ार होने की वजह से आज मैंने #Covid19Test कराया जिसकी रिपोर्ट postive आयी है जिसके बाद मैं घर पर #HomeIsolation में रहूँगा जो भी साथी पिछले 2-3 दिनो में मुझसे मिले है वो अपना टेस्ट ज़रूर करा ले !
— MLA Kuldeep Kumar (@KuldeepKumarAAP) September 29, 2020
4 अक्टूबर को पीड़ित परिवार से मुलाकात:
अब 4 अक्टूबर को हाथरस पीड़ित परिवार से मुलाकात कर विधायक कुलदीप कुमार ने 5 अक्टूबर को ट्वीट में लिखा कि “अभी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलकर लौटा हूँ ।परिवार में डर और भय का माहौल पैदा किया जा रहा है। ये लोकतंत्र और संविधान की हत्या है। उत्तर प्रदेश में योगी राज में क़ानून नही जंगल राज चल रहा है।”
अभी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलकर लौटा हूँ ।परिवार में डर और भय का माहौल पैदा किया जा रहा है।
ये लोकतंत्र और संविधान की हत्या है।
उत्तर प्रदेश में योगी राज में क़ानून नही जंगल राज चल रहा है !#JusticeForManisha pic.twitter.com/nMs0BdCvG6— MLA Kuldeep Kumar (@KuldeepKumarAAP) October 4, 2020
आगे उन्होंने ये भी बताया कि “प्रशासन की अनुमति के बाद हाथरस में पीड़ित बहिन के परिवार से मिलने पहुँच गया हूँ। लगभग 1 घंटे के संघर्ष के बाद मुझे पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति मिल गयी हैं।”
पत्रकार ने उठाए सवाल:
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’