हाथरस रिपोर्ट: पीड़िता की भाभी के कहने पर ही बढ़े थे गैंग रेप में तीनो नाम, अब भाभी ने नार्को टेस्ट देने से किया मना
बुलगढ़ी: हाथरस के बुलगढ़ी में रोज नए नए तथ्य हमारी टीम खोद कर निकाल रही है। इसी क्रम में बीजेपी दलित सांसद की बेटी व राष्ट्रीय सफाई संगठन में पदस्थ मंजू दिलेर (जिनके कहने पर अन्य तीन लोगो को गैंग रेप में दोषी बनाया गया) ने हमें कल शाम बताया था कि उन्होंने लड़की की भाभी के कहने पर अन्य तीन नामो को बढ़ाने के लिए पुलिस को कहा था।
इनमे उनका कुछ भी लेना देना नहीं है। जिसके बाद योगी सरकार ने सोशल मीडिया पर घूम रही हमारी रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए पीड़िता के परिवार का भी नार्को टेस्ट कराने का फैसला लिया था।
फैसले के अगले दिन पीड़िता की भाभी ने नार्को टेस्ट कराने से ही मना कर दिया है। जिसके बाद शक की सुई पीड़िता के परिवार पर घूम गयी है। दो दिन पहले हमने सर्वप्रथम रिपोर्ट को प्रकाशित कर प्रेम प्रसंग व अन्य आरोपियों के मौके पर मौजूद न होने के सबूत दिए थे। जिसके बाद सभी की कॉल डिटेल्स व नार्को टेस्ट की भी बाते कही गयी थी।
वहीं घटना में बार बार मंजू दिलेर का नाम आने से हमने उनसे कल इस विषय पर गहन चर्चा भी करी। जिसपर मंजू दिलेर ने तीन लोगो को फसाये जाने का पूरा आरोप लड़की की भाभी व भाई पर मढ़ दिया था।
उन्होंने भीम आर्मी को भी इस मामले में लपेटते हुए पुरे मामले को बढ़ा चढ़ा कर दिखाने के लिए जिम्मेदार बनाया था। मंजू दिलेर ने यह तक आरोप लगाया कि अगर चंद्रशेखर आज़ाद गाँव में आ जाते तो गाँव की ठाकुर माँ बहन बेटियों की इज्जत भी लूटी जा सकती थी। जिसके लिए उन्होंने प्रशासन को भी सचेत किया था। जिस कारण शव दाह को लेकर प्रशासन सख्त हुआ।
आपको बता दें आज हमने सभी आरोपी बनाये गए लोगो के परिजनों से बाते करी जो नार्को टेस्ट तुरंत देने के लिए तैयार थे। उन्होंने कहा कि जब हमारे बच्चे गलत नहीं तो हमें डर कैसा। उन्होंने साथ ही सभी बच्चो की मोबाइल लोकेशन व अन्य सबूत भी देखने की बाते कही है।
वहीं मंजू दिलेर ने भी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट पर ठप्पा लगाते हुए तीनो आरोपियों को जांच पूरी कर बाइज्जत बरी करने की बाते कही है। हम एक बार फिर साफ़ कर दें कि मंजू दिलेर के कहने पर ही तीन लोगो का नाम बढ़वाया गया था जिसका दोष मंजू दिलेर अब मनीषा वाल्मीकि की भाभी पर डाल रही है।
साथ ही अब रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद पीड़िता की भाभी नार्को टेस्ट देने से इंकार कर रही है। ज्ञात होकि नार्को टेस्ट से किसी भी व्यक्ति द्वारा बोले जा रहे झूठ को पकड़ा जा सकता है।
NOTE: इस रिपोर्ट में कई अन्य चीजे जोड़ी जानी बाकी है (जैसे की अन्य आरोपी बनाये गए लोगो की मोबाइल लोकेशन, उनका स्थान व संदीप के पिता जी का बयान) कृपया सभी अपडेट पाने के लिए हमारे ट्वीटर अकाउंट @fDikhanaको फॉलो कर लें। यह मीडिया पोर्टल डीयू के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है जिसके संपादक अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों जैसे एशिया टाइम्स, वाशिंटन पोस्ट, जिहाद वाच, मॉडर्न डिप्लोमेसी, कुर्रिएर इंटरनेशनल के लिए लेख लिखते है।
Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’