CSK ने जड़ेजा को तलवार से किया सम्मानित, नाम में लिखा ‘राजपूत ब्वॉय’
नई दिल्ली: आईपीएल से पहले CSK के धुरंधरों का फ्रेंचाइजी द्वारा सम्मान किया गया है।
IPL का रंग सजने वाला ही है इससे पहले पीले रंगों वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने धुरंधरों को तोहफे भेंट किए हैं। वहीं हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को उनके योगदान के लिए CSK ने उन्हें एक बेहद ही खूबसूरत तोहफे से सम्मानित किया है।
क्रिकेट प्रशंसकों को भलीभांति पता होगा जडेजा को तलवारबाजी का जबरदस्त शौक है लिहाजा, फ्रेंचाइजी ने सर जडेजा के इसी शौक को ध्यान में रखते हुए उन्हें एक चमचमाती तलवार से सम्मानित किया है।
इसके अलावा उनके तलवार में फ्रेंचाइजी ने बाकायदा उनके ट्रेडमार्क शब्द जोकि वो सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ इस्तेमाल करते हैं वो ‘राजपूत ब्वॉय’ भी लिखा गया है।
IPL में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले और 1900 से ज्यादा रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वे IPL के इकलौते बाएं हाथ के स्पिनर हैं, जिन्होंने 108 विकेट चटकाए हैं।
पुरस्कार पाने के बाद रवींद्र जडेजा काफी खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी भी जाहिर की है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मुझे ये अवॉर्ड देने के लिए CSK का बहुत-बहुत धन्यवाद। इस अद्भुत फ्रेंचाइजी के लिए खेलना मेरे लिए एक सम्मान की बात है। ये मेरे लिए एक अवसर है, जिसे मैं संजोता हूं।
Thank you to the @chennaiipl team for bestowing me with this award. Playing for this amazing franchise is an honor and an opportunity I cherish. Looking forward to the season.💛🙏 pic.twitter.com/qE5T36eE48
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) September 17, 2020
IPL के इस सीजन का पहला मैच 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला अबू धाबी में खेला जाना है। हालांकि टीम CSK रैना हरभजन जैसे अपने कई स्टार्स की अनुपस्थिति में टीमों को अपने अंदाज में कैसे टक्कर देगी ये देखना काफी दिलचस्प होगा।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’