BMC ने कंगना की ऑफिस पर चलाई JCB, महिला आयोग बोला- ‘लोकतंत्र की हत्या’
मुंबई: शिवसेना बनाम कंगना के बाद एक्ट्रेस की ऑफिस तोड़ने पर महिला आयोग भड़क गया।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज मुंबई पहुंचने वाली हैं। इसके लिए वो मंडी स्थित अपने पैतृक घर से रवाना हो चुकी हैं। अभिनेत्री ने पहले ही कहा था कि वह 9 सितंबर को मुंबई जा रही हैं। कंगना के मुंबई को लेकर दिए गए बयान के बीच, कंगना के पाली हिल स्थित दफ्तर पर बीएमसी की जेसीबी चल गई है।
बीएमसी अधिकारियों द्वारा अभिनेत्री का दफ्तर तोड़ा जा रहा है। दूसरी तरफ, कंगना के वकील ने बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
उधर कंगना पर बदले की कार्रवाई को राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी BMC की आलोचना की है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि “आपने एक महिला के घर को तब तोड़ दिया जब वह वहाँ है भी नहीं ।”
आगे महिला आयोग की अध्यक्ष ने बीएमसी को फटकार लगाते हुए कहा कि “2 दिन पहले तक यह भी नहीं पता था कि ये अवैध है, निश्चित रूप से आप कुछ घंटों के लिए इंतजार कर सकते थे। लोकतंत्र की हत्या”
You broke a woman’s home when she is not even there @mybmc you were not even aware that it’s illegal till 2 days back, surely you could have waited for few hours. #deathofdemocracy
— Rekha Sharma (@sharmarekha) September 9, 2020
उधर कंगना ने कार्रवाई को लेकर बाबर की सेना व पाकिस्तान कहा है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’