‘नागपंचमी, गोवर्धन पूजा, तुलसी विवाह जैसे दिन मनाते हुए इनके संस्कार पुनर्जीवित करना है’- RSS प्रमुख
नई दिल्ली: पर्यावरण संरक्षण के लिए आरएसएस ने सनातन संस्कृति के मूल्यों को पुनर्जीवित करने की सलाह दी है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत ने हिन्दू स्प्रिचुअल सर्विस फाउंडेशन द्वारा 30 अगस्त को संपन्न किये जाने वाले पर्यावरण दिवस के विशिष्ट कार्यक्रम में पर्यावरण व हिदू सभ्यता के अभिन्न संबंधों पर प्रकाश डाला.
संघ द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत ने कहा कि “पर्यावरण, यह शब्द आजकल बहुत सुनने को मिलता है और बोला भी जाता है. और उसका एक दिन मनाने का भी यह तो कार्यक्रम है, वह भी अर्वाचीन है. उसका कारण है कि अभी तक दुनिया में जो जीवन जीने का तरीका था या है अभी भी, बहुत मात्रा में है, प्रचलित है. वो तरीका पर्यावरण के अनुकूल नहीं है, वो तरीका प्रकृति को जीतकर मनुष्यों को जीना है, ऐसा मानता है. वो तरीका प्रकृति मनुष्य के उपभोग के लिए है, प्रकृति का कोई दायित्व मनुष्य पर नहीं है. मनुष्य का पूरा अधिकार प्रकृति पर है, ऐसा मानकर जीवन को चलाने वाला वो तरीका है. और ऐसा हम गत 200-250 साल से जी रहे हैं. उसके दुष्परिणाम अब सामने आ रहे हैं, उसकी भयावहता अब दिख रही है. ऐसे ही चला तो इस सृष्टि में जीवन जीने के लिए हम लोग नहीं रहेंगे. अथवा ये भी हो सकता है कि ये सृष्टि ही नहीं रहेंगी. और इसलिए मनुष्य अब विचार करने लगा, तो उसको लगा कि पर्यवारण का संरक्षण होना चाहिए. इसलिए पर्यावरण दिवस मना रहे हैं. परंतु यह हो गई, आजकल विशेषकर 2000 वर्ष पुराने समय से प्रचलित, और विशेषकर पिछले 300 वर्षों में अधिक भटका हुआ ऐसा जो तरीका हमने अपनाया, उसकी बात हुई.”
आगे उन्होंने जोड़ते हुए कहा कि “लेकिन भारत का हमारा तरीका एकदम भिन्न है. अस्तित्व के सत्य को हमारे पूर्वजों ने उसकी पूर्णता में समझ लिया. और तब से उन्होंने ये समझा, कि हम भी पूरे प्रकृति के एक अंग हैं. शरीर में जैसे शरीर के सब अंग काम करते हैं, तब शरीर चलता है. और जब तक शरीर चलता है, तब तक ही शरीर का कोई अंग चल पाता है. शरीर में प्राण नहीं रहा तो हृदय बंद होता है, थोड़ी देर में दिमाग भी काम करना बंद कर देता है, सबसे आखिरी में अंतड़ियों के स्नायु बंद हो जाते हैं, सभी अवयव काम करना छोड़ देते हैं, मर जाते हैं. शरीर अंगों के कार्य पर निर्भर है, अंग शरीर से मिलने वाली प्राणिक ऊर्जा पर निर्भर है. यह परस्पर संबंध सृष्टि का हमसे है, हम उसके अंग हैं, सृष्टि का पोषण हमारा कर्तव्य है. अपनी प्राण धारणा के लिए हम सृष्टि से कुछ लेते हैं, शोषण नहीं करते, सृष्टि का दोहन करते हैं. यह जीने का तरीका हमारे पूर्वजों ने समझा और केवल एक दिन के नाते नहीं, एक देह के नाते नहीं तो पूरे जीवन में उसको रचा बसा लिया. हमारे यहां, यह स्वाभाविक कहा जाता है कि शाम को पेड़ों को मत छेड़ो, पेड़ सो जाते हैं. पेड़ों में भी जीव है, इस सृष्टि का वो हिस्सा है. जैसे एनीमल किंगडम है, वैसे प्लांट किंगडम है. ये आधुनिक विज्ञान का ज्ञान हमारे पास आने के हजारों वर्ष पहले से, हमारे देश का सामान्य अनपढ़ आदमी भी जानता है पेड़ को शाम को छेड़ना नहीं चाहिए.”
उन्होंने कहा “अपने जीवन के तरीके में क्या करना, क्या रहना, सारा अनुस्यूत है. हमारे यहां रोज चीटियों को आटा डाला जाता था, हमारे यहां घर में गाय को गौ ग्रास, कुत्ते को श्वान बलि, पक्षियों को काकबलि, कृमि कीटों के लिये बलि, और गांव में कोई अतिथि भूखा है तो उसके लिए, ऐसे पांच बलि चढ़ाने के बाद गृहस्थ भोजन करता था. ये बलि यानि प्राणी हिंसा नहीं थी, ये बलि यानि अपने घर में पका हुआ अन्न इन सबको देना पड़ता है. इन सबका पोषण करना मनुष्य की जिम्मेदारी है क्योंकि इन सबसे पोषण मनुष्य को मिलता है. इस बात को समझकर हम जीते थे. इसलिए हमारे यहां नदियों की भी पूजा होती है, पेड़-पौधों, तुलसी की पूजा होती है. हमारे यहां पर्वतों की पूजा-प्रदक्षिणा प्रदर्शणा होती है, हमारे यहां गाय की भी पूजा होती है, सांप की भी पूजा होती है.”
उन्होंने कहा कि “संपूर्ण विश्व, जिस एक चराचर चैतन्य से व्याप्त है, उस चैतन्य को सृष्टि के हर वस्तु में देखना, उसको श्रद्धा से देखना, आत्मीयता से देखना, उसके साथ मित्रता का व्यवहार करना और परस्पर सहयोग से सबका जीवन चले, ऐसा करना. ये जीवन का तरीका था. भगवत गीता में कहा है, परस्परं भावयंतम, देवों को अच्छा व्यवहार दो, देव भी आपको अच्छा व्यवहार देंगे. परस्पर अच्छे व्यवहार के कारण सृष्टि चलती है, इस प्रकार का अपना जीवन था. लेकिन इस भटके हुए तरीके के प्रभाव में आकर हम उसको भूल गए. इसलिए, आज हमको भी पर्यावरण दिन के रूप में इसको मनाकर स्मरण करना पड़ रहा है. वो करना चाहिए, अच्छी बात है. ऐसा स्मरण हर घर में होना चाहिए. ऐसे स्मरण का हमने प्रवर्तित किया हुआ इस साल का 30 अगस्त होगा. लेकिन हमारे यहां नागपंचमी है, हमारे यहां गोवर्धन पूजा है. हमारे यहां तुलसी विवाह है, इन सारे दिनों को मनाते हुए आज के संदर्भ में उचित ढंग से मनाते हुए, हम सब लोगों को इस संस्कार को अपने पूरे जीवन में पुनर्जीवित और पुनर्संचरित करना है. जिससे नई पीढ़ी भी उसको सीखेगी, उस भाव को सीखेगी. हम भी इस प्रकृति के घटक हैं. हमको प्रकृति से पोषण पाना है, प्रकृति को जीतना नहीं. हमको स्वयं प्रकृति से पोषण पाकर प्रकृति को जिलाते रहना है. इस प्रकार का विचार करके आगे पीढ़ी चलेगी, तब यह, विशेष कर पिछले 300-350 वर्षों में जो खराबी हुई है, उसको आने वाले 100-200 वर्षों में हम पाट जाएंगे. सृष्टि सुरक्षित होगी, मानव जाति सुरक्षित होगी, जीवन सुंदर होगा.”
अंत में कहा कि “इस दिन को मनाते समय, यह केवल हम कोई मनोरंजन का कार्यक्रम कर रहे हैं, ऐसा भाव न रखते हुए, संपूर्ण सृष्टि के पोषण के लिए, अपने जीवन को सुंदरतापूर्ण बनाने के लिए, सबकी उन्नति के लिए हम ये कार्य कर रहे हैं, ऐसा भाव हमको मन में रखना चाहिए. और आंखें खोलकर इस एक दिन का संदेश साल भर पूरे जीवन में छोटी-छोटी बातों का विचार करते हुए, हमें अपने आचरण में उतारना चाहिए, ऐसा मुझे लगता है.”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’