‘कई चैनल तो आतंकवादियों, JNU को मंच देते हैं’- मीडिया पर भड़के एक्टर मुकेश खन्ना
मुंबई: मीडिया पर आरोपियों व आतंकवादियों को मंच देने को लेकर एक्टर ने मोर्चा खोला है।
सुशान्त सिंह राजपूत केस में दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना ने रिया चक्रवर्ती को अपनी बात रखने का मंच देने के लिए इंडिया टुडे नेटवर्क पर भारी नाराजगी जताई है। एक्टर ने रिपब्लिक नेटवर्क से एक बातचीत के दौरान कहा कि “आपको (अर्नब) आज से शिकायत है मुझे कई सालों से शिकायत है कि आप कह रहे हैं कि आरोपी को मंच दिया जा रहा है। यहां कई चैनलों में तो आतंकवादियों को मंच दिया जाता है, जेएनयू को मंच दिया जाता है।”
आगे कहा कि “आतंकवादी को बैठा देते हैं उसका पक्ष जानने की कोशिश करते हैं उसको ग्लैमराइज करते हैं जैसे आज रिया चक्रवर्ती का पक्ष जानने की कोशिश की गई।
आगे कहा कि “मैं तो शुरु से बोल रहा हूं कि ऐसे देश विरोधी लोगों को कैमरा क्यों देते हो, कैमरा हटा दो। पर नहीं, न्यूज चाहिए, टीआरपी चाहिए, वो भी गलत टीआरपी।”
न्यूज चैनल पर रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू दिखाए जाने को लेकर मुकेश खन्ना ने कहा कि “जैसे आज रिया का पक्ष जानने की कोशिश की गयी। मुझे हैरानी हो रही है जब पूरा देश सुशांत के लिए एकजुट खड़ा है ऐसे वक़्त पर टीआरपी के लिए आप रिया को मंच दे रे हो, ये शर्मनाक है। ये गलत है और दिख रहा है गलत है।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’