‘बढ़ रहीं धर्मांतरण-निकाह की घटनाएं, धर्मांतरण व लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून जरूरी’- सुप्रीमकोर्ट अधिवक्ता
नई दिल्ली: बढ़ते लवजिहाद व धर्मांतरण के मुद्दों का हवाला देकर कानून की मांग उठ गई है।
कुछ माह पहले ही हरियाणा के मेवात में धर्मांतरण को लेकर बवाल मचा था ऐसे ही कुछ कानपुर ही हालियां घटनाओं के साथ देखा गया जिसके लिए योगी सरकार ने SIT जांच के लिए टीम गठित कर दी है।
इसी मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट के चर्चित अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने भी उठाया है और कानून बनाने की मांग की है। अधिवक्ता ने कहा कि “लद्दाख से लक्षदीप तक और कच्छ से कामरूप तक साम दाम दंड भेद द्वारा धर्मांतरण और निकाह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं इसलिए धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ एक कठोर और प्रभावी कानून बनाना नितांत आवश्यक है जय हिन्द।”
लद्दाख से लक्षदीप तक और कच्छ से कामरूप तक साम दाम दंड भेद द्वारा धर्मांतरण और निकाह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं इसलिए धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ एक कठोर और प्रभावी कानून बनाना नितांत आवश्यक है #जय_हिंद@HMOIndia @AmitShah@JPNadda @blsanthosh@PMOIndia @narendramodi
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniBJP) August 26, 2020
VHP ने दलितों के धर्मांतरण का उठाया था मुद्दा:
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’