‘आपकी सारी बाधाएँ दूर हों’- अमरीकी राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति उम्मीदवारों ने दी गणेश चतुर्थी पर हिंदुओं को बधाई
वाशिंगटन (US): अमरीकी चुनावों में हिंदुओं को रिझाने के लिए उम्मीदवारों ने हिंदुओं को बधाई देने की शुरुआत की है।
इस साल नवंबर में अमेरिका में चुनाव होने हैं जिसको लेकर वहां के राजनीतिक दल प्रभावशाली हिंदू वोटबैंक साधने के लिए नए नए प्रयास कर रहे हैं। वहीं इसी क्रम में अमरीकी डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन व कमला हैरिस ने गणेश चतुर्थी पर अमेरिका व विश्व भर में रह रहे हिंदुओं को पर्व की शुभकामनाएं दीं।
बिडेन ने शनिवार को बयान में कहा, “अमेरिका, भारत और दुनियाभर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाने वाले आप सभी लोगों की सारी बाधाएं दूर हों।”
आगे जोड़ते हुए कहा कि “आप सभी ज्ञान से धन्य हों और नई शुरुआत के लिए रास्ता ढूंढें।”
To everyone celebrating the Hindu festival of Ganesh Chaturthi in the U.S., India, and around the world, may you overcome all obstacles, be blessed with wisdom, and find a path toward new beginnings.
— Joe Biden (@JoeBiden) August 22, 2020
वहीं हिंदुओं को शुभकामनाएं देने में बिडेन अकेले नहीं थे बल्कि उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने भी साथ दिया।
कमला ने कहा कि “गणेश चतुर्थी मना रहे सभी हिंदुओं को बधाई देने में बाइडेन के साथ हूं।”
Joining @JoeBiden in wishing everyone celebrating a very happy Ganesh Chaturthi. https://t.co/iYzangpfAS
— Kamala Harris (@KamalaHarris) August 22, 2020
गौरतलब है कि 3 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। जिसमें जो बिडेन रिपब्लिकन के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रम्प को चुनौती दे रहे हैं। और बाइडेन ने गुरुवार को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामांकन स्वीकार कर लिया।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’