चीनी कंपनी से संबंधित ड्रीम11 को IPL स्पॉन्सरशिप देने का CAIT ने किया विरोध, कहा- ‘सैनिकों का अपमान’
नई दिल्ली: व्यापरियों के संगठन ने चीनी कंपनी से सम्बंध को लेकर BCCI की स्पॉन्सरशिप फैसले की आलोचना की है।
खुदरा व्यापारियों के अखिल भारतीय संगठन CAIT ने खेल मंत्री किरेन रिजिजू को एक पत्र लिखा है। पत्र में BCCI द्वारा IPL 2020 का टाइटल स्पॉन्सर ड्रीम 11 को बनाए जाने के निर्णय में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।
बुधवार को CAIT ने आरोप लगाया कि BCCI ने ‘भारत के लोगों के साथ धोखा किया है’ और IPL 2020 के टाइटल स्पांसर के लिए VIVO के सौदे को निलंबित करने का उसका निर्णय मात्र एक बहाना था। CAIT ने कहा कि BCCI ने आगे बढ़ कर जिस ड्रीम 11 को स्पांसर का अधिकार दिया है, उसके पास एक चीनी निवेशक है।
CAIT ने खेल मंत्री को लिखे अपने पत्र में यह भी कहा कि बीसीसीआई की “भारतीय सैनिकों के साथ कोई सहानुभूति नहीं है’ और ‘भारतीय नागरिकों की भावनाओं का सम्मान नहीं करता है।”
किरन रिजिजू को सीएआईटी का पत्र बीसीसीआई को लिखे जाने के एक दिन बाद आता है, जिसमें ड्रीम 11 के आईपीएल और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ जुड़ने पर आपत्ति जताई गई थी। BCCI और चीनी मोबाइल निर्माता VIVO ने भारत और चीन के बीच सीमा तनाव बढ़ाने के कारण 2020 के लिए आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर अधिकारों को निलंबित करने का फैसला किया था।
CAIT ने उस फैसले का स्वागत किया था जब VIVO से करार रद्द किया गया था, लेकिन BCCI के ड्रीम 11 के साथ हाथ मिलाने से संगठन खुश नहीं है। सीएआईटी के राष्ट्रीय महासचिव, प्रवीण खंडेलवाल ने पत्र में लिखा “जैसा कि आप अच्छी तरह से जानते हैं कि BCCI ने इस महीने की शुरुआत में चीनी हैंडसेट निर्माता VIVO को बरकरार रखने का फैसला किया था, क्योंकि CAIT द्वारा उठाए गए मजबूत आपत्तियों और अन्य चीन विरोधी भावनाओं के मद्देनजर दुबई में आयोजित होने वाले आईपीएल 2020 के शीर्षक प्रायोजक के रूप में आयोजित किया जाना था। देश में प्रचलित, वीवो के साथ अनुबंध रद्द कर दिया गया था।”
आगे लिखा “हालांकि, बीसीसीआई ने एक बार फिर से भारत के लोगों को धोखा दिया है और ऑनलाइन गेमिंग कंपनी ड्रीम 11 को अनुबंध से सम्मानित किया है, जिसमें एक प्रमुख हितधारक के रूप में चीनी निवेशक Tencent ग्लोबल भी है। BCCI का यह सरासर असंवेदनशील व्यवहार इस बात का गवाह है कि Vivo को रोकने का पहले का फैसला महज एक बहाना था और BCCI का वास्तव में भारतीय सैनिकों के साथ कोई सहानुभूति नहीं है और यह भारतीय नागरिकों की भावनाओं का सम्मान नहीं करता है।”
.@CAITIndia has written to Union Minister Shri @KirenRijiju seeking his immediate intervention in the #IPL2020 title sponsorship issue & urging the @BCCI to cancel #Dream11 deal and consider companies which have absolutely no Chinese funding. Urgent meeting has also been sought. pic.twitter.com/0pMbyYw4iC
— Confederation of All India Traders (CAIT) (@CAITIndia) August 20, 2020
गौरतलब है कि ड्रीम 11 मंगलवार को आईपीएल 2020 के लिए सबसे अधिक बोली लगाने वाली कंपनी बन गई, जिसमें 222 करोड़ रुपये की बोली लगी। विशेष रूप से, बायजू ने 201 करोड़ रुपये की बोली प्रस्तुत की थी जबकि Unacademy ने 170 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’