‘हिंदुस्तानी शिल्पकार की बनाई गणेश प्रतिमा को लाएं घर’: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की अपील
नई दिल्ली: गणेश उत्सव को लेकर सरकार के मंत्रियों ने देशी कलाकार को बढ़ावा देने की अपील की है।
आगामी गणेश उत्सव में भी इस साल स्वदेशी रंग देखने को मिल सकता है। जैसा कि रक्षाबंधन के साथ देखा गया जहां सैकड़ों करोड़ों के स्वदेशी राखियाँ बनाकर चीन को करारा झटका दिया गया। वहीं अब गणेश उत्सव के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने स्वदेशी कलाकारों की मूर्तियां ही खरीदने की सिफारिश की है। उन्होंने एक बयान में लिखा है कि “करें श्री गणेश वोकल फ़ॉर हैंड मेड अपने मूर्तिकारों की और हाथ बढ़ाएँ। हिंदुस्तानी शिल्पकार के कर कमलों से बने श्री गणेश जी की प्रतिमा को घर लायें।”
स्मृति ईरानी के इस मुहिम को उनके टीम के अन्य मंत्री एस जयशंकर का भी साथ मिला है। विदेश मंत्री जयशंकर नें कहा कि “आत्मनिर्भर भारत चलाएं, अपनी कलाकारी को सहयोग करें। वोकल फ़ॉर हैंडमेड।”
Practise #AtmaNirbharBharat.
Support our crafts. #Vocal4Handmade https://t.co/NZMAZqtuXk— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 17, 2020
लालकिले से आत्मनिर्भर भारत का संकल्प:
देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान का संकल्प मजबूती से दोहराया।आत्मनिर्भर भारत की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “आखिर कब तक हमारे ही देश से गया कच्चा माल, finished product बनकर भारत में लौटता रहेगा। एक समय था, जब हमारी कृषि व्यवस्था बहुत पिछड़ी हुई थी। तब सबसे बड़ी चिंता थी कि देशवासियों का पेट कैसे भरे। आज जब हम सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों का पेट भर सकते हैं। आत्मनिर्भर भारत का मतलब सिर्फ आयात कम करना ही नहीं, हमारी क्षमता, हमारी Creativity हमारी Skills को बढ़ाना भी है।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’