‘महेश भट्ट हो या कोई भी हिन्दू विरोधी कलाकार अब किसी की फिल्म न चलेगी’: VHP
मुंबई: महेश भट्ट की फ़िल्म सड़क 2 को सुशांत सिंह के फैंस ने पूरी तरह नकार दिया है।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की मौत के बाद बॉलीवुड में पक्षपात का आरोप झेल रहे महेश भट्ट व परिवार को अब उनकी फ़िल्म सड़क2 के जरिए लोगों ने करारा जवाब दिया है। जैसा कि ट्रेलर लांच होने के बाद 5 मिलियन से ज्यादा लोग ट्रेलर को डिसलाइक कर चुके हैं।
वहीं विश्व हिंदू परिषद ने महेश भट्ट की आगामी फ़िल्म सड़क2 को हिन्दू विरोधी बताया है। VHP नेता विजय शंकर तिवारी ने अपने बयान में कहा कि “महेश भट्ट के निर्देशन बनी फिल्म सड़क सड़क में एक बार फिर हिन्दू आस्था को अपमानित किया गया है जिसे हाटस्टार में दिखाया जाएगा, फिल्म केवल नेपोटिज्म के प्रोडक्ट्स भरे पड़े हैं, जिन्हें महेश भट्ट आगे बढ़ा रहे हैं। केन्द्र सरकार इस पर कार्यवाही करे।”
आगे VHP नेता ने फ़िल्म में नेपोटिज्म का आरोप लगाते हुए कहा कि “सुनील दत्त के बेटे हैं संजय दत्त, महेश भट्ट की बेटियाँ हैं पूजा और आलिया, सिद्धार्थ रॉय कपूर के भाई हैं आदित्य, इन सबकी फिल्म है सड़क-2, जो आज रिलीज हुई है,अब महेश भट्ट को बताना होगा कि तुम्हारा और तुम्हारी फिल्म का हश्र खान ब्रदर्स जैसा ही होगा।यही है नेपोटिज्म।”
उन्होंने बॉलीवुड में माफियागिरी का आरोप लगाते हुए कहा कि “महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2 को लगातार डिसलाइक किया जा रहा है, इनके किरदारों को नापसन्द किया जाएगा तब ऐसी फूहड़ फिल्म करने से पहले ये हजार बार सोंचेंगे।बॉलीवुड माफिया के खिलाफ अब देश की जनता जाग गई है, फिल्मी माफिया महेश भट्ट ने भारतीय संस्कृति को खत्म करने का ठेका लिया है, तो जनता ने नेपोटिज्म सहित इन ठेकेदारों का, सड़क2 को जनता जितना धिक्कार रही है यह तो महेश भट्ट ने सपने में भी नहीं सोचा होगा।”
अंत में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि “महेश भट्ट हो या कोई भी हिन्दू विरोधी नायक, निर्देशक, निर्माता हो अब किसी की भी फिल्म नहीं चलेगी देश में। कोशिश करके देख लें।”
गौरतलब है कि ‘सड़क 2’ साल 1991 में आई फिल्म ‘सड़क’ का सीक्वल है जिसमें पूजा भट्ट के साथ संजय दत्त लीड रोल में नजर आए थे। ‘सड़क 2’ में आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर के साथ संजय और पूजा भी दिखाई देंगे। महेश भट्ट ने फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ इसका निर्देशन भी किया है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’