‘सुषमा कूटनीति में एक अजेय शक्ति थीं’: मालदीव सरकार ने सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
माले (मालदीव): सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर भारत सहित विदेश से भी भावुक संदेश मिले हैं।
आज 6 अगस्त को देश स्वर्गीय सुषमा स्वराज को उनकी पहली पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। देशभर में ऑनलाइन ऑफलाइन माध्यम से उनकी स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
उधर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुषमा स्वराज को याद किया। उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज जी के असामयिक और दुर्भाग्यपूर्ण निधन से कई लोग दुखी हुए थे। उन्होंने निस्वार्थ भाव से भारत की सेवा की और विश्व मंच पर भारत के लिए एक मुखर आवाज थीं।”
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि पर भारत के राजनेताओं ही नहीं बल्कि विदेश में भी उनकी डिप्लोमेसी के लिए याद किया गया है। मालदीव सरकार के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शहिद ने सुषमा जी को बड़े तारीफदार शब्दों से याद किया।
शाहिद ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “वह एक महान दोस्त और कूटनीति में एक अजेय शक्ति थीं। भारत मालदीव साझेेेदारी को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका हमेशा याद रखी जाएगी और उसकी सराहना की जाएगी।”
I pay tribute to former Min. of External Affairs of #India, Late Smt. #SushmaSwaraj on the first anniversary of her death.
She was a great friend and an unstoppable force in diplomacy. Her crucial role in strengthening 🇲🇻 – 🇮🇳 partnership will always be remembered & appreciated. pic.twitter.com/2mZqxHHKcu— Abdulla Shahid (@abdulla_shahid) August 6, 2020
उधर नेशन फर्स्ट कलेक्टिव समूह ने सुषमा जी की याद में सुषमांजलि नामक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, पद्म श्री अभिनेत्री कंगना रनौत व सुषमा स्वराज की बेटी बाँसुरी स्वराज जोकि बैरिस्टर हैं।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’