‘कमालुद्दीन का बेटा मेरी बहन को छेड़ता था, उसने चाचा को गोली मारी’- विक्रम जोशी के भांजे
गाजियाबाद (UP): पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या मामले में परिवार नें बड़ा खुलासा किया है।
उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान मौत हो गई है। उनके भाई अनिकेत के अनुसार डॉक्टर ने उन्हें सुबह चार बजे इसकी जानकारी दी।
पत्रकार विक्रम ने बदमाशों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद बदमाशों ने सोमवार देर रात उनके सिर में गोली मारी थी।
घटना के बाद विक्रम को गंभीर हालात में यूपी के गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। विक्रम के साथ उस समय उनकी बेटियां भी मौजूद थीं। पत्रकार पर हुए हमले के बाद पीड़ित लड़की ने अपने साथ छेड़छाड़ की घटना को लेकर बयान भी दिया था। उसने बताया था कि कैसे आरोपी आते-जाते परेशान करते थे। उधर, पुलिस ने 16 जुलाई को पत्रकार की भांजी के साथ छेड़छाड़ मामले में दी गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था।
कमालुद्दीन का बेटा बहन को छेड़ा करता था: परिवार
वहीं विक्रम के भतीजे नें घटना की पोल खोलते हुए बताया है कि “कमल-उद-दीन के बेटे सहित कुछ लड़के मेरी बहन को छेेड़ा करते थे। जब घटना हुई तो उस दिन जन्म दिन था। मेरे चाचा उनके साथ घर आ रहे थे जब कमल-उद-दीन के बेटे ने उन पर हमला किया और उसे गोली मार दी।”
आगे विक्रम के परिवारजनों नें असली आरोपी के गिरफ्तारी तक शव लेने से भी मना किया है। परिवार नें कहा कि “मुख्य आरोपी के पकड़े जाने तक हम अपने चाचा के शरीर को स्वीकार नहीं करेंगे।”
Some boys including Kamal-ud-Din’s son used to eve-tease my sister. It was her b’day when incident occured. My uncle was coming home with her when Kamal-ud-Din’s son attacked him&shot him. We’ll not accept my uncle’s body till main accused is caught: Journalist Vikram’s nephew pic.twitter.com/IdDhXC9qnt
— ANI UP (@ANINewsUP) July 22, 2020
पत्रकार विक्रम जोशी की मौत के मामले में यूपी पुलिस ने 10 लोगों की सूची भी जारी की है जिनमें से 3 आरोपी और गिरफ्तार हैं, जबकि 6 को हिरासत में लिया गया है और एक फरार है।
एसएसपी गा0बाद द्वारा बड़ी कार्रवाई-
विक्रम जोशी (पत्रकार-जन सागर टुडे) पर जानलेवा हमले के आरोप में 972/20 अंतर्गत धारा ipc 307, 34,506 दर्ज कर 9 अभियुक्त गिरफ्तार, के साथ ही साथ चौकी इंचार्ज SI राघवेंद्र को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। वहीं विभागीय कार्रवाई प्रचलित कर सीओ प्रथम को जांच दे दी गई है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’