वाशिंगटन(अमेरिका):- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका में केवल उन विदेशियों को आने देना चाहते है जो कि कुशल और योग्य हो। उनके इस बयान के बाद लगता है कि भारत के कुशल युवको को वहां जाने का मौका मिल सकता है क्योकि भारत में कुशल और योग्य इंसानो की भरमार है ।
वाइट हाउस में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, मेरे साथ यहाँ का प्रसाशन भी आप्रवासियों को लेकर बहुत कठोर है। हम चाहते हैं कि लोग गलत तरिके से नहीं बल्कि सही तरीके से अमेरिका आयें। विदेशी केवल योग्यता के आधार पर ही अमेरिका में प्रवेश कर सकते हैं।
ट्रंप ने आगे कहा कि, मैं चाहता हूँ कि बड़ी संख्या में विदेशी अमेरिका आये परन्तु वे योग्य होने चाहिए। हम ऐसे लोगो को चाहते हैं जो हमारी मदद कर सकें और अमेरिका का नाम रोशन करें।
ट्रंप ने चेन माइग्रेशन पॉलिसी का भी विरोध किया। हम आपको बतातें चले कि चेन माइग्रेशन पॉलिसी आख़िरकार हैं क्या? किसी एक देश या जाती के व्यक्ति का अनुसरण करते हुए कई अन्य लोग भी उसी देश में पहुंच जाएँ तो उसे चेन माइग्रेशन पॉलिसी कहते हैं।
अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम अपराधियों को अमेरिका में घुसने नही देना चाहते हैं। हम ऐसे लोग नहीं चाहते हैं जो अमेरिका की तरक्की में मदद न करें और जो हमारे देश के लिए खतरा हो।
ट्रंप ने कहा हम सुपरपावर हैं और लोग हमारी ओर आकर्षित होते हैं। सब अमेरिका आना चाहते हैं उन्हें नियंत्रित करने में हमारा सीमा सुरक्षा बल और आव्रजन विभाग बहुत अच्छा काम कर रहा है।