LAC में चीन के कायराना हमले के विरोध में उतरे DU छात्र, जलाया चीन का झंडा !
नॉर्थ कैंपस DU : चीन के खिलाफ अब DU छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर शहादत को सलाम किया है।
चीन की नापाक हरकतों पर भारतवासियों नें मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया है। जहां सरकार नें कई कांट्रेक्ट रद्द किए तो कई सामाजिक संगठनों ने चीनी सामानों का वहिष्कार किया है।
इसी बीच देश के नामी गिरामी विश्वविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय में भी छात्रों ने जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ DUSU नें अन्य छात्र संगठन ABVP के साथ इस प्रदर्शन में भाग लिया।
DU के मेन कैम्पस यानी नॉर्थ ब्लॉक में DUSU ऑफिस के सामने भारतीय सैनिकों की शहादत के खिलाफ गुस्से में छात्रों ने चीन का पुतला व झंडा जलाया। छात्रों नें चीन द्वारा कायरता दिखाने से भारतीय सैनिकों को असहनीय नुकसान बताया है और हम अंत तक इसकी निंदा करेंगे !
इसके अलावा छात्रों ने सीमा पर शहीद हुए सभी 20 वीर सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
. @DUSUofficial protested against China , burns flag & effigy of China in condemnation of the gruesome and violence of China’s PLA at the the LAC .
DUSU also paid humble tribute to the brave indian soldiers who received Veergati in defending the mother India 🇮🇳🙏 pic.twitter.com/kmsW6FGSNa— Akshit Dahiya (@iAkshitDahiya) June 19, 2020