अंकित शर्मा के हत्या के आरोपी AAP नेता ताहिर हुसैन पर लगा UAPA !
नईदिल्ली : दिल्ली दंगों में अंकित शर्मा के हत्या के आरोपी ताहिर हुसैन पर UAPA के तहत केस दर्ज किया है।
दिल्ली दंगों में जुटी जांच टीम नें लॉक डाउन के बाद कार्रवाई तेज कर दी है। अब आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन पर दंगा भड़काने और हत्या का आरोप में UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है।
ताहिर हुसैन पर हिंसा भड़काने और IB अधिकारी हत्या का आरोप भी था। दिल्ली दंगों के बाद इसी पूर्व आप पार्षद के घर की छत पर पत्थर और गुलेल मिले थे।
ताहिर हुसैन को दिल्ली के चांद बाग हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था। आप के पूर्व पार्षद पर IB के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का भी आरोप है।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ताहिर हुसैन को गिरफ्तार किया था।
आपको बता दें इसके पहले JNU छात्र उमर खालिद पर भी दिल्ली दंगों में शामिल होने के आरोप में UAPA के तहत केस दर्ज किया गया था।
Delhi Riots: UAPA and sedition charges slapped against former AAP leader Tahir Hussain https://t.co/jFNlcBiW8D
— Republic (@republic) April 22, 2020
【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】