TechUncategorized

सावधान! व्हाट्सएप अकाउंट भी हो रहे है हैक

दिल्ली(भारत):-सोशल मीडिया पर पिछले काफी समय से डाटा बेचने के आरोप लग रहे थे, अभी हाल ही में लगता है इसकी सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगें हैं। पहले सबसे बड़ी सोशल मीडिया साइट फेसबुक द्वारा निजी जानकारी साझा करने की खबरें आयी थी, अब मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के भी हैक होने की आशंका सामने आयी है।

दरअसल इजराइल की नेशनल साइबर सिक्योरिटी ने दावा किया है कि व्हाट्सप्प अकाउंट को भी हैक किया जा सकता है। गैजेट्स नाउ कि एक न्यूज़ के अनुसार ZD Net का कहना है कि व्हाट्सएप अकाउंट के हैक होने का खतरा उन यूज़र्स का ज्यादा है, जिनका वॉयसमेल पर अकाउंट है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यूज़र्स को वॉयसमेल का पासवर्ड बदलते रहना चाहिए और इसे थोड़ा सुरक्षित बनाना चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि हैकर्स आपके फ़ोन नंबर को अलग स्मार्टफोन पर एक नए अकाउंट में ऐड कर सकते हैं।

कैसे हो सकती है व्हाट्सएप हैकिंग: सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के तहत व्हाट्सएप नंबर वेरिफिकेशन के लिए यूजर को एक वेरिफिकेशन कोड भेजता है। एक इजरायली वेब डेवलेपर के अनुसार, यदि यूजर अपने स्मार्टफोन के पास नहीं है तो इस प्रोसेस को स्किप भी किया जा सकता है। कई कोशिशों के बाद भी जब नंबर वेरिफिकेशन नहीं होता है तो व्हाट्सएप वॉइस वेरिफिकेशन के जरिये अकाउंट को वेरीफाई करने की सुविधा दे देता है। इसमें व्हाट्सएप यूजर के फ़ोन नंबर पर कॉल आता है और वह वन टाइम पासवर्ड बताता है, यदि यूजर कॉल अटेंड नहीं कर पाता है तो व्हाट्सएप वॉयसमेल पर कोड भेजता देता है।

इस स्थिति में हैकर को इस कोड को पाने के लिए सिर्फ वॉयसमेल का करेक्ट पिन डालना होता है और इस तरह व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो सकता है और आसानी से आपके नंबर से दूसरे अकाउंट पर ऑपरेट किया जा सकता है।

इस समस्या के हल की बात करें तो इसे अपने वॉयसमेल का पासवर्ड बदलकर और उसे थोड़ा सुरक्षित बनाकर हैक होने के खतरे से बचा जा सकता है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button