सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाई माँग- ‘रामसेतु को जल्द राष्ट्रीय धरोहर घोषित करे मोदी सरकार’
नईदिल्ली : राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर बनाने की मांग की है।
लॉक डाउन में जनता की मांग पर दूरदर्शन पर ऐतिहासिक रामायण सीरीज का प्रसारण पिछले 28 मार्च से किया जा रहा है। रामायण में इस समय श्री राम व उनकी सेना द्वारा समुद्र लांघने की तैयारी की जा रही है। लंका में प्रवेश करने के लिए नल और नील रामसेतु का निर्माण कर रहे हैं।
इसी रामसेतु को लेकर सोशल मीडिया पर एक बहस भी छिड़ गई जिसमें माँग की जा रही है कि रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाना चाहिए। और आज रामसेतु ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा है। रामसेतु को साइंस चैनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के वैज्ञानिक भी इसकी मौजूदगी का दावा करते हैं।
Are the ancient Hindu myths of a land bridge connecting India and Sri Lanka true? Scientific analysis suggests they are. #WhatonEarth pic.twitter.com/EKcoGzlEET
— Science Channel (@ScienceChannel) December 11, 2017
वहीं भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी जिन्होंने इसको बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक का रास्ता तय किया उन्होंने फिर से रामसेतु पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मोदी सरकार से राष्ट्रीय धरोहर बनाने की मांग की है।
स्वामी ने एक बयान में कहा कि “राष्ट्रीय धरोहर स्मारक के रूप में नरेंद्र मोदी राम सेतु की आधिकारिक अधिसूचना में देरी क्यों कर रहे हैं ?”
आगे उन्होंने रामसेतु मामले में हिन्दूओ के अलावा अन्य किसी धर्म की संलिप्तता को नकारते हुए कहा कि “चिंता करने के लिए कोई मस्जिद और चर्च या कोई विवाद नहीं है। 2006 के मेरे याचिका को सुप्रीम कोर्ट के आश्वासन के अनुसार जल्द ही सूचीबद्ध किया जाएगा।”
Why is Namo delaying the official notification of Rama Setu as a National Heritage Monument? There are no masjids and churches or any dispute there to worry about. My WP Transfer Petition No.27 of 2006 will be listed soon as per per assurance of the SC.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) April 10, 2020
【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】