फलाने की पसंद

Covid19- ‘जब भी देश की बात आती है, बाबा रामदेव हमेशा आगे रहते हैं’- PM मोदी

हरिद्वार (UK) : कोरोना के लिए बाबा रामदेव के करोड़ों दान, व अन्य सहायता देने पर मोदी नें तारीफ़ की है।

देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने के लिए इमरजेंसी सिचुएशन फंड (PM CARES फण्ड) में नागरिक सहायता और राहत के लिए योगगुरु बाबा रामदेव ने भी 25 करोड़ दान किए हैं।

इसके साथ ही, उनके पतंजलि और रूचि सोया के सभी कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन, सामूहिक रूप से पीएम केयर्स में 1.5 करोड़ रुपये का दान करेंगे।

योग गुरु ने कहा कि वह कोरोना वायरस रोगियों के इलाज के लिए हरिद्वार में अपने दो संस्थानों और कोलकाता, मोदीनगर (उत्तर प्रदेश) और सोलन (हिमाचल प्रदेश) में अपने संस्थानों का परिसर भी देंगे। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों में लगभग एक साथ 1,500 मरीजों को रखा जा सकता है। इन स्थानों पर पतंजलि द्वारा भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा।

रामदेव ने अपने अनुयायियों से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए PM CARES फंड में उदारता से योगदान देने की भी अपील की।

उधर बाबा रामदेव के इस उदार योगदान पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी जमकर बड़ाई की है, यहां तक उन्हें देशसेवा में हमेशा अग्रणी व्यक्ति बताया।

पीएम मोदी ने एक बयान में कहा कि “जब भी देश सेवा की बात सामने आती है, रामदेव जी जी हमेशा आगे रहते हैं। कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में इस योगदान के लिए आपका बहुत-बहुत आभार।”

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button