PM की मुहिम का रजत शर्मा नें किया समर्थन, कोरोना संकट में दिए 1 करोड़ !
नईदिल्ली : मशहूर पत्रकार रजत शर्मा नें कोरोना संकट में अपना बड़ा योगदान दिया है।
कोरोना के खिलाफ महायुद्ध के समय कई लोग आर्थिक सहायता कर रहे हैं। इसी कड़ी में रजत शर्मा नें कहा कि “PM केयर्स फंड में अब तक जिन लोगों ने योगदान दिया है, उन सभी को मेरा सलाम।”
देश के जाने माने पत्रकार रजत शर्मा नें कोरोना के लिए PM द्वारा चलाई गई PM केयर्स मुहिम का समर्थन किया। और बतौर India TV के चेयरमैन रजत शर्मा नें अपनी ओर से PM CARES Fund में एक करोड़ रुपये का सहयोग भी दिया है।
कोरोना के खिलाफ महायुद्ध के समय #PMCaresFund में अब तक जिन लोगों ने योगदान दिया है, उन सभी को मेरा सलाम. India TV की ओर से मैं PM CARES Fund में एक करोड़ रुपये का विनम्र सहयोग दे रहा हूं. #indiaFightsCorona @PMOIndia @narendramodi
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) March 31, 2020
इसके पहले पत्रकारों में आजतक की डेप्युटी एडिटर व एंकर चित्रा त्रिपाठी नें भी कोरोना संकट में 1 लाख का सहयोग किया है।