पत्रकारों में सबसे आगे आईं एंकर चित्रा त्रिपाठी, कोरोना के लिए दिया ₹1 लाख सहयोग
नईदिल्ली : एंकर चित्रा त्रिपाठी नें कोरोना के लिए राहत कोष में बड़ी मदद की है।
अब देश भर के लोग कोरोना की लड़ाई में शामिल होने के लिए आर्थिक सहायता कर रहे हैं। इसी कड़ी में देश की मशहूर TV न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी नें पत्रकारिता क्षेत्र में सहयोग देने की शुरुआत की है।
आपको बता दें कि चित्रा त्रिपाठी आजतक में एंकरिंग करती हैं इससे पहले वो ABP न्यूज में थीं। उन्हें पत्रकारिता का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार रामनाथ गोयनका अवॉर्ड भी मिल चुका है।
चित्रा त्रिपाठी नें प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी ओर से 1 लाख की मदद की है। इसके अलावा उन्होंने सभी सक्षम लोगों से इस मुहिम में शामिल होने का अनुरोध भी किया है।
एक ट्वीट में चित्रा नें कहा कि “देश के सामने बड़ा संकट है, ऐसे में हमारी छोटी सी कोशिश कुछ लोगों को बड़ी राहत दे सकती है। PM रिलीफ़ फंड में मैं एक लाख रुपये दे रही हूँ। इसे बताने का मक़सद सिर्फ़ ये है कि आप भी अगर सक्षम हैं तो छोटी सी कोशिश ज़रूर करें।”
देश के सामने बड़ा संकट है, ऐसे में हमारी छोटी सी कोशिश कुछ लोगों को बड़ी राहत दे सकती है. PM रिलीफ़ फंड में मैं एक लाख रुपये दे रही हूँ. इसे बताने का मक़सद सिर्फ़ ये है कि आप भी अगर सक्षम हैं तो छोटी सी कोशिश ज़रूर करें ?#coronavirusindia #PMReliefFund #GharBaithoZindaRaho pic.twitter.com/u0cbE2HJaC
— Chitra Tripathi (@chitraaum) March 26, 2020
har 50 gharon par ek dukaan fix karva do taki mahangai na badhey aur sabko khana mil jaye