‘कांग्रेस भी तो 2014 से घर बैठी है, आप 21 दिन नहीं बैठ सकते’- फ़िल्म आलोचक अनंत विजय
नईदिल्ली : लॉकडाउन पे फ़िल्म आलोचक बोले कांग्रेस 2014 से बैठी है तो आप लोग 21 दिन क्यों नहीं बैठ सकते।
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण 25 मार्च से देश में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया गया है।
वहीं इस लॉक डाउन पर सिनेमा के जाने माने फ़िल्म आलोचक अनन्त विजय नें देश के मुख्य विपक्षी दलों कांग्रेस, सपा, बसपा पर चुटकी ली है।
विजय नें तंज कसते हुए एक ट्वीट में कहा कि “अभी वरिष्ठ पत्रकार को फ़ोन किया- सर आधे अप्रैल तक घर बैठना होगा ? बोले – क्या प्रॉब्लम है ? कांग्रेस भी तो 2014 से घर बैठी है, आखिलेश 3 साल से और मायवाती 8 साल से घर बैठी हैं, आप 21 दिन नहीं बैठ सकते !”
अभी वरिष्ठ पत्रकार को फ़ोन किया- सर आधे अप्रैल तक घर बैठना होगा ?
बोले -क्या problem है ? कांग्रेस भी तो 2014 से घर बैठी है, आखिलेश 3 साल से और मायवाती 8 साल से घर बैठी है
आप 21 दिन नहीं बैठ सकते ?— अनंत विजय/ Anant Vijay (@anantvijay) March 25, 2020
आपको बता दें कि अनंत विजय फ़िल्म आलोचक के साथ साथ दैनिक जागरण में एसोशिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। प्रिंट और TV पत्रकारिता में अनुभव रखने वाले अनंत सिनेमा, साहित्य और कला जगत में विशेष रुचि रखते हैं। जिसके कारण उन्हें 2019 में 66वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में अनंत विजय को मिला Best Critic का पुरस्कार दिया गया था।