इतिहास में आज
‘मैंने जो माँगा देशवासियों नें हमेशा दिया, रविवार को ‘जनता कर्फ़्यू’ पालन करें- PM मोदी
नईदिल्ली : प्रधानमंत्री बोले कि जो हमनें मांगा वो देशवासियों नें दिया अब जनता कर्फ़्यू का पालन करें।
आज 19 मार्च को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें देश के नाम संबोधन दिया। अपने 30 मिनट के संबोधन के दौरान उन्होंने ‘कोरोना’ से संबंधित मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों के बारे में बात की और जनता से कुछ महत्वपूर्ण अपीलें भी की।
PM मोदी नें कोरोना से बचाव के लिए रविवार 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ का ऐलान किया है। और उन्होंने देशवासियों से कहा कि वो इसका समर्थन करें।
जनता कर्फ्यू का मतलब लोग स्वेच्छा से अपने घर में रखें बाहर न निकलें।
PM नें कहा कि सभी लोगों से अपील है कि “22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ़्यू का पालन करें, ज़रूरी काम न हो तो घर से बाहर न निकलें, सभी को सूचित करें..हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ।”
जनता कर्फ्यु का पालन करना है इसके अलावा सफाई कर्मियों व स्वास्थ्यकर्मियों पुलिस, सेना आदि समाज सेवा करने वाली सभी संस्थाओं को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए भी PM नें कहा है। इसके लिए देशवासी रविवार शाम 5 बजे अपने घर के बाहर बालकनी में घन्टी, थाली, ताली या सायरन बजाकर इन लोगों का धन्यवाद करें।
My address to the nation. #IndiaFightsCorona https://t.co/w3nMRwksxJ
— Narendra Modi (@narendramodi) March 19, 2020