कोरोना पर भारत के कदमों की WHO नें की प्रशंसा, कहा- मोदी का नेतृत्व है मजबूत
जिनेवा (स्विट्जरलैंड) : WHO नें कोरोना से लड़ाई में भारतीय नेतृत्व नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ़ की है।
कोरोना वायरस पर इसके संक्रमण से बचाव के लिए की जा रही तैयारियों व SAARC व G20 सदस्यों के साथ भारत के नेतृत्व का पूरी दुनिया तारीफ़ कर रही है।
आज एक बार दुनिया के सबसे बड़े स्वास्थ्य संगठन यानी UN के WHO नें भी कोरोना से लड़ाई में भारत के नेतृत्व की जबरदस्त प्रशंसा की है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत नें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में SAARC देशों के साथ रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। व भारत नें सभी सदस्यों के लिए हर जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं, फंड देने का ऐलान किया है।
इसको लेकर आज सोमवार को WHO की प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस नें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम को स्वागतयोग्य बताया। और उनके क्षेत्रीय नेतृत्व की सराहना भी की।
CNN News18 नेटवर्क से बातचीत में हैरिस नें कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बहुत सकारात्मक है और हम इसे देखकर बहुत उत्साहित हैं। मजबूत राजनीतिक जुड़ाव, मजबूत नेतृत्व की भागीदारी, जब मैं समुदाय के बारे में बात करती हूं तो यह एक देश नहीं बल्कि विश्व समुदाय है। जैसा कि दुनिया को एक साथ काम करने की जरूरत है, मजबूत क्षेत्रीय नेतृत्व बहुत सकारात्मक और स्वागत योग्य कदम है।
#CoronavirusOutbreak – We have about 30 different vaccines till now that are being studied, but it involves a lot of testing & a period of at-least 6-12 months to be really sure that the vaccine is safe to use : Dr Margaret Harris (WHO Spokesperson) tells @maryashakil. pic.twitter.com/dz9PfwNkSR
— News18 (@CNNnews18) March 16, 2020