दंगा प्रभावितों से मिले राहुल, भाजपा MP बोले- ‘इटली से आए हैं कोरोना टेस्ट कराया या नहीं’
नईदिल्ली : राहुल गांधी के दिल्ली में दंगा प्रभावितों के दौरे पर भाजपा सांसद नें टिप्पणी की है।
बुधवार को राहुल गांधी नें पिछले सप्ताह दिल्ली में CAA को लेकर हुए दंगों के प्रभावितों से मिलने, दिल्ली के विभिन्न इलाकों का दौरा किया।
राहुल, कांग्रेस नेताओं अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल और शैलजा कुमारी के साथ दंगा प्रभावितों से मिलने पहुंचे।
दौरे के बारे में जब दिल्ली बीजेपी के सांसद से प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने राहुल गांधी के दौरे को कोरोना वायरस से जोड़ते हुए कई अजीबोगरीब जवाब दे डाले।
दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने राहुल के दौरे को CAA विरोध से जोड़ते हुए कहा कि “अच्छी बात है करना चाहिए लेकिन एहतियात भी बरतना चाहिए। पहला संक्रमण फैलाया आपने कि भारत की आत्मा पर वार है, लोगों को भटकाया।”
आगे बिधूड़ी नें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को CAA पर भड़काने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “आपकी माता (सोनिया गांधी) नें कहा कि इधर जाओ या उधर जाओ। काफी भड़काने वाली बातें, लोगों को उत्तेजित करने वाली बातें की है जिन्ना बाली आजादी चाहते हैं।”
अंत में भाजपा सांसद नें राहुल गांधी को कोरोना वायरस का टेस्ट कराने की सलाह दे डाली। बिधूड़ी नें कहा “पहले दंगे करवाओ फिर मरहम लगाओ, मरहम लगाने से पहले आप इटली से होकर आए हैं 6 दिन पहले। और इटली में जाने के बाद कोरोना वायरस का स्क्रीनिंग टेस्ट कराया कि नहीं यह भी देखना पड़ेगा ! यह जो कोरोना वायरस बीमारी है उसके बारे में आपने एहतियात लिया है या वहां पर भी संक्रमण फैलाना चाहते हैं आप, कि देश के अंदर ऐसा ही संक्रमण फैल जाए।”
#WATCH BJP MP Ramesh Bidhuri on Rahul Gandhi’s visit to Northeast Delhi: Before going there, I want to ask, you have come from Italy just six days back, have you taken screening test at the airport? Did you take precautions or you want to spread it (Coronavirus)? pic.twitter.com/fasiOkvFJH
— ANI (@ANI) March 4, 2020