अंतरराष्ट्रीय संबंध

भारत को महान बता बोले आस्ट्रेलिया के इमाम- ‘हिंदू है शांतिप्रिय धर्म’

कैनबरा (Aus) : भारत व हिन्दू धर्म को लेकर ऑस्ट्रेलिआई इमाम मोहम्मद ताहिदी नें काफी तारीफें की है।

एक बयान में इमाम नें दिल्ली हिंसा को सीधे भारत औऱ हिंदू संस्कृति पर हमला करार दिया है।

इमाम मोहम्मद ताहिदी नें दावा किया है कि “संभवतः ट्रम्प की भारत यात्रा पर ईर्ष्या के कारण हमने भारत, हिंदू धर्म और हिंदू संस्कृति पर एक भयानक वैश्विक हमला देखा है। कुछ लोग मारे भी गए हैं।”

आगे इमाम नें भारत की महानता को स्वीकारते हुए हिंदू धर्म को शांतिप्रिय कहा। उन्होंने कहा कि “हिंदू दंगा नहीं करते और बदला लेना इस बात का सबूत है कि हिंदू धर्म शांति का धर्म है। और भारत हमेशा महान रहेगा।”

इमाम ताहिदी एक ऑस्ट्रेलियाई मुस्लिम विद्वान, सार्वजनिक रूप से ऑर्डिनेटेड इस्लामिक अथॉरिटी, थिंकर, एजुकेटर, स्पीकर और इस्लामी सुधार के वैश्विक आंदोलन में मुख्य अग्रणी आवाज़ों में से एक है जिसने इस्लामिक चरमपंथ के प्रसार से वैचारिक रूप से निपटने के लिए अपना जीवन समर्पित किया है।माम ताहिदी ऑस्ट्रेलिया के एक इस्लामिक विद्वान, विचारक, उपदेशक, वक्ता और इस्लामी सुधार के वैश्विक आंदोलन में मुख्य अग्रणी आवाज़ों में से एक हैं।

इसके पहले ताहिदी नें भारत में पत्थरबाजी की तस्वीर साझा करते हुए कहा था कि “पीएम मोदी ने इन मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। उसने उन्हें ट्रिप्पल तालाक से मुक्त किया। लेकिन लोग धन्यवाद इस तरह से कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी हिस्सों में 23-25 फरवरी को CAA को लेकर हिंसा बाद में दंगे भड़के थे। जिसमें कम से कम 40 लोगों की जानें चली गई हैं। उधर हिंसा की जांच के लिए गृह मंत्रालय नें विशेष SIT गठित की है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button