कुछ नया आया क्या

पटेल की मूर्ति बनाने वाली कंपनी L&T फ्री में करेगी राममंदिर का निर्माण- VHP नेता

अयोध्या (UP) : स्टेच्यु ऑफ यूनिटी बनाने वाली मशहूर कंपनी L&T फ्री में राम मंदिर का निर्माण करेगी।

अयोध्या में लंबे समय से प्रतीक्षित भगवान राम के मंदिर के निर्माण के लिए जानी मानी कम्पनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने तैयारी कर ली है।

आपको बता दें कि L&T ही वो कम्पनी थी जिसने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा “स्टेच्यू ऑफ यूनिटी” का निर्माण किया था। अब इसी कम्पनी नें भगवान राम के भव्य मंदिर के डिजाइन और निर्माण को पूरा करने की पेशकश की है। इससे भी बड़ी बात ये है कि कंपनी ने बिना किसी शुल्क यानी फ्री में राम मंदिर प्रोजेक्ट पूरा करने की पेशकश की है।

एक वरिष्ठ VHP नेता ने कहा, “कम्पनी राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए कोई अनुबंध नहीं करेगी।” ये भी दावा किया गया है कि VHP के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और नव-स्थापित श्री राम तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के न्यास बोर्ड के महासचिव चंपत राय, L&T के अधिकारियों के संपर्क में थे।

रिपोर्ट के मुताबिक राम मंदिर निर्माण न्यास का बोर्ड मार्च के पहले सप्ताह में अयोध्या में दूसरी बैठक आयोजित कर सकता है।

न्यास के सदस्य चंपत राय ने कहा, “राम मंदिर के तकनीकी और निर्माण कार्य करने को लेकर अंतिम निर्णय न्यास बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा।”

राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में 67 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। 270 फीट लंबे मंदिर का निर्माण नागर शैली में होगा, जो उत्तर भारत के वैष्णवों द्वारा प्रचलित प्रमुख वास्तुकला शैली है। राम जन्मभूमि न्यास के एक वरिष्ठ सदस्य और महंत कृष्ण गोपाल दास के शिष्य महंत कमल नयन दास ने कहा, “नागर शैली का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि इसे ध्वस्त करने से पहले मूल राम मंदिर भी इसी शैली में था।”

मन्दिर निर्माण की डिज़ाइन के बारे में बताया गया है कि दो मंजिला मंदिर में पत्थर के स्लैब का उपयोग करके किया जाएगा। जबकि इसमें किसी भी सीमेंट या लोहे का उपयोग नहीं किया जाएगा।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button