कुछ नया आया क्या
1800 किलोमीटर दूर बिहार से आकर दिल्ली के शाहीन बाग़ में CAA के समर्थन में अकेला बैठा बुजुर्ज़ शख़्स !
नईदिल्ली : बिहार के जिले से 1800 किलोमीटर दूर एक शख़्स शाहीन बाग़ में CAA के समर्थन में धरने पर बैठ गया है।
दिल्ली के शाहीन बाग में एक शख्स अब CAA के समर्थन में बैठ चुका है। दरअसल मंगलवार को बिहार के औरंगाबाद जिले से आए शंकर सिंह शाहीन बाग़ में कानून के समर्थन में धरने पर बैठ गए हैं।
औरंगाबाद निवासी शंकर सिंह नें ABP न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में अपने समर्थन का पूरा बखान किया। वो अपने साथ एक प्लेकार्ड लिए हुए हैं जिसमें माँग लिखी हुई है कि “भारत में CAA, NRC और NPR आवश्यक है” ।
CAA कानून पर शंकर सिंह बोले “CAA भारत के किसी नागरिक की नागरिकता लेने वाला नहीं तो फिर विरोध किसका ?” उन्होंने कहा कि “घर में जाने के लिए पेपर चाहिए तो देश में रहने के लिए पेपर क्यों नहीं। मैं CAA का समर्थन करता हूँ।”
आगे उन्होंने कहा कि “दुनिया का ऐसा कौन सा देश है जहां NRC व NPR नहीं है, एक उदाहरण दे दीजिए। मैं किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं हूं, मेरा खुद का एक जज्बा है और उस विचार को लेकर आया हूं।”
उन्होंने बताया कि वह 1800 किलोमीटर दूर औरंगाबाद बिहार से दिल्ली आए हैं। उन्होंने कहा कि “जहां विरोध नहीं होना चाहिए वहाँ इसका विरोध हो रहा है। मेरे को कोई रोक नहीं सकता मैं अकेला हूं मेरा विचार है।
अंत में शंकर सिंह नें कहा कि ” बाग़ जैसी आम रोड को बंद किया जा रहा है। यह रोड हिंदुस्तानियों का है। तोड़फोड़ और रोड जाम क्यों।”
बिहार के औरंगाबाद से आये ये शख्स शाहीन बाग में उसी जगह पर धरने पर बैठ गए हैं जहां पिछले डेढ़ महीने से तो #CAA_NRCProtests चल रहा है लेकिन ये जनाब #CAA_NRC_support के समर्थन में शाहीन बाग वालों को चुनौती देने के लिए धरने पर बैठ गए हैं https://t.co/DZJQdLIahU
— Vikas Bhadauria (ABP News) (@vikasbhaABP) January 29, 2020