दिल्ली एनसीआर

‘दिल्ली में BJP सरकार बनते ही हटाएंगे सरकारी जमीनों से मस्जिदें’- BJP सांसद

नईदिल्ली : दिल्ली भाजपा सांसद नें दिल्ली की सरकारी जमीन पर बनीं मस्जिदों को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग़ की राजनीति दिन ब दिन तेज होती जा रही है। एक तरफ़ डेढ़ महीने से ज्यादा प्रर्दशनकारियों नें न हटने की कसम खा रखी है वहीं राजनीतिक दल भी आंदोलन को अपनी सुविधा अनुसार समर्थन व विरोध कर रहे हैं।

अब दिल्ली के पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से

भाजपा सांसद परवेश वर्मा नें दिल्ली की मस्जिदों को लेकर बयान दे दिया है।

बीजेपी सांसद परवेश वर्मा कल दिल्ली में बयान दिया कि “जब दिल्ली में मेरी सरकार बन बन गई तो 11 फरवरी के दिन एक महीने में, मेरी लोकसभा में जितनी मस्जिद सरकारी जमीन पर बनी है उनमें से एक को नहीं छोड़ूंगा। सारी मस्जिद हटा दूंगा।”

भाजपा सांसद परवेश वर्मा नें शाहीन बाग़ को लेकर भी बयान दे दिया था। सांसद नें कहा कि “लाखों लोग शाहीन बाग़ इकट्ठा होते हैं। दिल्ली के लोगों को सोचना और फैसला लेना होगा। वे आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहनों और बेटियों का बलात्कार करेंगे, उन्हें मारेंगे। आज समय है, मोदी जी और अमित शाह हैं, कल आपको बचाने नहीं आएंगे।”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button