कांग्रेस के CAA विरोध के बीच अमरिंदर का बयान- पाकिस्तान में कई सिख प्रताड़ित !
पंजाब : CAA विरोध के बीच कांग्रेसी CM अमरिंदर सिंह नें पाकिस्तान में सिख अल्पसंख्यकों के साथ हुए अत्याचार का मुद्दा उठाया है।
जहां एक तरफ़ कांग्रेस के नेता CAA जैसे क़ानूनों को मुखरता से विरोध कर रहे हैं वहीं कुछ नेता अब कानून पर फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं। पहले कपिल सिब्बल फिर जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद व शशि थरूर जैसे नेता CAA विरोध में कांग्रेस को एकटक ध्यान न देने की सलाह दे चुके हैं। इसके बजाय अर्थव्यवस्था जैसे दूसरे मुद्दे उठाने की हिमाकत कर रहे हैं।
अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नें पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के अत्याचार का मामला उठाया है।
उन्होंने एक ट्वीट में पाकिस्तान में रह रहे मानवाधिकार कार्यकर्ता रदेश सिंह टोनी की सुरक्षा के लिए पाक प्रधानमंत्री से आग्रह किया है। अमरिंदर नें कहा कि मैं समझता हूं कि वह पाकिस्तान में असुरक्षित महसूस कर रहा है, जोकि हाल के महीनों में कई सिखों को प्रताड़ित होते देखा गया है।”
आगे उन्होंने कहा कि “उसके और उसके जैसे अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए और जरूरत पड़ने पर उनके सुरक्षित मार्ग की सुविधा प्रदान करनी चाहिए।”
Urge @ImranKhanPTI to ensure safety of @aoepoeRadesh. I understand he’s feeling unsafe in Pakistan, which has seen many Sikhs being persecuted in recent months. The @pid_gov should take immediate steps to protect him & others like him & facilitate their safe passage if needed.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) January 23, 2020